चार फरवरी से पंजाब और गोवा में चुनाव होने हैं. कुछ ही देर बार वहां प्रचार थम जाएगा. चार तारीख को वोट पढ़ने हैं. और एक ही फेज में दोनों राज्यों के वोट पढ़ जाएंगे. परिणाम 11 मार्च को आएगा. वोट देने के बाद एक लंबा वक्त है. इन सबके बीच उत्तराखंड है यूपी है और मणिपुर है यहां पर चुनाव प्रचार अब भी जारी है. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और आप के अरविंद केजरीवाल तीनों ही रैलियां की. पीएम मोदी जहां तीसरी बार अकाली-बीजेपी सरकार बनाने के लिए ताल ठोकी. वहीं राहुल गांधी, अमरिंदर सिंह और नवजोत सिद्धू के साथ चुनावी तीर चलाएं. पहली बार चुनाव मैदान में उतरे केजरीवाल भी चुनावी चुनौती दे रहे हैं.