पंजाब विधानसभा चुनाव की 117 सीटों के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी को बढ़त हासिल हुई है, जबकि दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को पंजाब में कम सीटें मिली हैं. आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि पंजाब में विकल्प की राजनीति को धक्का लगा है. आम आदमी पार्टी के हारने की मुझे खुशी तो नहीं है.