दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के एक बयान पर दिल्ली और पंजाब की सियासत में उलटफेर के अंदेशे लगाए जाने लगे हैं. इस एक बयान की वजह से इन दोनों राज्यों के भीतर सक्रिय सियासतदां अपनी-अपनी ओर से हमले करने में जुट गए हैं. दरअसल, मनीष सिसोदिया ने पंजाब के मोहाली में चुनावी रैली के दौरान ये बयान दे दिया कि पंजाब की जनता केजरीवाल के चेहरे को देखकर ही वोट करें और यह मानकर चलें कि पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही होंगे. मुख्यमंत्री चाहे कोई भी हो लेकिन पंजाब की जनता को जो वायदे किये गये हैं वह अरविंद केजरीवाल ही पूरे करेंगे.