पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. वोट डालने के बाद सुखबीर सिंह बादल अपने घर परिवार के साथ अपने बादल गांव स्थिति घुड़साल में पहुंचे. सुखबीर बादल ने एक बार फिर दावा किया कि पंजाब में उनकी सरकार बनने जा रही है. सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में लोग अमन और शांति चाहते हैं. हमें यकीन है कि पंजाब के लोग सोच समझकर फैसला करेंगे. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आतंकियों के साथ है.