scorecardresearch
 

AAP ने पंजाब में दिल्ली मॉडल का दिया उदाहरण तो भड़क गए कांग्रेस और अकाली दल नेता

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. ऐसे में पंजाब की सियासी तापमान काफी गर्म है और सियासी दलों ने चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रखी है. आजतक पंचायत कार्यक्रम के मंच पर पंजाब की सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मॉडल पर विकास करने की बात रखी तो अकाली दल और कांग्रेस नेता भड़क गए.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब की सभी सीटों पर 20 फरवरी को मतदान
  • ED इलेक्शन में एक टूल बना गया-कांग्रेस
  • 'दिल्ली का पैसा पंजाब में खर्च कर रही AAP'

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. पंजाब चुनाव को लेकर आजतक ने पंचायत कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता गुरदीप सिंह सप्पल, आम आदमी पार्टी प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग और शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता जंगवीर सिंह के बीच जमकर नोक झोंक हुई. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में दिल्ली मॉडल को रखा तो कांग्रेस और अकाली दल के नेता भड़क गए. 

Advertisement

 AAP अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही-कांग्रेस

कांग्रेस की ओर से गुरदीप सप्पल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अस्तित्व की लड़ाई है और हम चन्नी साहब की लीडरशिप पर लड़ रहे हैं. उनके अलावा और भी नेता हैं जो अपने दम पर चुनाव जिताने का दम रखते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले तीन-चार दिन में पूरी ताकत पंजाब में लगा दी है.

गुरदीप सप्पल ने कहा कि मोदी के राज में ईडी भी तो इलेक्शन का एक टूल है. जब केजरीवाल के भांजे विनय बंसल के घर पर रेड हुई थी तो उन्होंने बताया कि ये राजनीतिक प्रतिशोध है, जब जैन साहब के यहां 250 करोड़ रुपये मिला जो गलती से बीजेपी नेता निकले तो कह दिया कि अकाउंटेड फॉर मनी है, लेकिन जब कांग्रेस के यहां छापा पड़े तो वो जायज बता देते हैं. तो इस देश ने देख लिया है कि ईडी का कैसे उपयोग होता है.

Advertisement

पंजाब के लोगों के पास तीन विकल्प है

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि जनता के पास तीन ही चॉइस है. एक तो सुखबीर सिंह बादल हैं जिन्होंने सुख विला बना लिए. दूसरे चन्नी साहब हैं जिनके यहां से करोड़ों रुपयों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. और तीसरे आम आदमी पार्टी के भगवंत सिंह मान हैं, जिन्होंने अपना करियर छोड़कर संघर्ष करके राजनीति में अपनी जगह बनाई.

मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि भागवंत मान ने पंजाब के मुद्दे उठाए और भगवंत सिंह मान इकलौते राजनेता हैं जिनकी राजनीति में आने के बाद प्रॉपर्टी और कमाई कम हुई है. आप प्रवक्ता कांग ने कहा कि चन्नी की परफॉर्मेंस फेल साबित हुई है और माफियाओं को शह देने के आरोप लगे हैं.

दिल्ली का पैसा केजरीवाल पंजाब में खर्च कर रहें

शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता जंगवीर सिंह ने कहा कि अकाली दल अकेली पार्टी है जिसने 5 महीने पहले प्रचार शुरू किया था. आम आदमी पार्टी का कैंपेन तो थोड़े दिन पहले शुरू हुआ है, जब भगवंत मान को सीएम फेस बनाया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 850 करोड़ खर्च किया है और ये दिल्ली का पैसा है. इस पार्टी ने सबको लूटा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ऐसे शख्स हैं, जिन्होंने सबके साथ दगाबाजी की है. 

Advertisement

ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस प्रवक्ता गुरदीप सप्पल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रचार में पैसा बह रहा है, ये पैसा कहां से आ रहा है? उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग कालेधन से चुनाव लड़ रहे हैं. ये लोग 37 करोड़ की आय दिखाकर पूरे देश में चुनाव लड़ते हैं. 

ईडी की छापेमारी पर AAP-कांग्रेस आमने-सामने

वहीं, कांग्रेस नेता गुरदीप सप्पल ने आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनके पास पैसे का कोई हिसाब नहीं है, ये सड़कों पर बहाते हैं और दिल्ली मॉडल कहते हैं.

आप प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि मैं मानता हूं कि चुनाव में बीजेपी बदले की भावना से ईडी का गलत इस्तेमाल करती है, लेकिन चन्नी जी के रिश्तेदार के यहां से 10 करोड़ रुपये मिला. ये पैसा उस शख्स के यहां से मिला जो चन्नी जी की पर्सनल सिक्योरिटी लेकर घूमता था, जिसकी गाड़ी पर एमएलए का स्टीकर था, जो चन्नी जी के आसपास पाया जाता था. ये स्वाभाविक सी बात है कि मुख्यमंत्री इसमें शामिल हैं. 

कांग ने कहा कि पंजाब पर 3 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. एग्रीकल्चर पर कोई पॉलिसी नहीं बनी. आज ये हालत है कि कोई नौजवान यहां नहीं रहना चाहता. हम अपने नौजवानों को पंजाब में रखना चाहते हैं. सरकार बनने पर हम नौजवानों को फ्री कोचिंग देंगे. 

Advertisement

मुफ्त बांटने के सवाल पर कांग ने कहा कि सरकार हमेशा वेलफेयर स्कीम लेकर आता है. हमारा मानना है कि पंजाब का बजट 1.80 लाख करोड़ रुपये का है, अगर माफिया राज को खत्म कर दिया जाए और रेवेन्यू कलेक्शन बढ़ जाएगा तो सरकार को लोगों के वेलफेयर के लिए पैसा लगाना चाहिए.

दिल्ली को केजरीवाल ने प्रदूषित किया: कांग्रेस

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि गुरदीप सप्पल ने कहा कि 2011-12 में दिल्ली को सबसे ग्रीनेस्ट कैपिटल कहा जाता था, लेकिन आज वो दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी है. पंजाब से ज्यादा बजट है, लेकिन इन्होंने कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाया. दिल्ली की सारी इंडस्ट्री गुड़गांव शिफ्ट हुआ है, युवा बाहर जा रहे हैं और ये दिल्ली मॉडल की बात करते हैं. 

उन्होंने कहा कि जब लवली दिल्ली के शिक्षा मंत्री थे तो सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 99.97 फीसदी आया था, लेकिन इनके राज में दो साल पहले 82 फीसदी चला गया. और इसी पीरियड में पंजाब के सरकारी स्कूलों में 6 लाख बच्चे बढ़ गए, दिल्ली में पौने दो लाख कम हो गए. 

बीजेपी प्रवक्ता जंगवीर सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम मजीठिया से लिखित में माफी मांगी थी. उन्होंने कहा कि मजीठिया पर NDPS का गलत केस लगाया है, इसलिए उन्हें जमानत नहीं मिली. उन्होंने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि ये केस राजनीतिक बदले की भावना से लगाया है.

Advertisement

कैप्टन हटाने से कांग्रेस भाग नहीं सकती-AAP

आप प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने कहा कि कांग्रेस को 5 साल मिले हैं तो अब कांग्रेस कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम लेकर नहीं बच सकती, क्योंकि उस समय चरणजीत सिंह चन्नी मंत्री थे. 

प्रियंका गांधी कह रही है कि आरएसएस से ही आम आदमी पार्टी पैदा हुई है. इस आरोप पर आप प्रवक्ता कांग ने कहा कि हमारी लड़ाई तो बीजेपी से ही है. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सप्पल ने कहा कि इनके साथी रहे योगेंद्र यादव ने पब्लिक डोमेन में लिखकर कहा था कि उस समय हमने गलती की थी ये समझने में कि कैसे आरएसएस ने इसका इस्तेमाल किया. 

किसान आंदोलन के सवाल पर अकाली दल के प्रवक्ता जंगवीर सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी किसानों की है और जो किसान अब लड़ रहे हैं, वो सारे किसानों को रिप्रेजेंट नहीं कर रहे हैं. किसानों ने अपनी पार्टी बनाई है और जब नतीजे आ जाएंगे तो पता चल जाएगा कि वो कितने लोकप्रिय हैं.

कोरोना की स्थिति पर जंगवीर सिंह ने कहा कि कोविड के टाइम केजरीवाल एक बार पंजाब नहीं आए, लेकिन हमने दिल्ली में जाकर दवाइयां बाटीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं. कांग्रेस ने ऐसे लोगों को ठेके दे दिए जो 10 रुपये की चीज थी, वो 100 रुपये में खरीदी और वो भी बांटी नहीं. इन्होंने तो सारी हदें पूरी कर लीं. 

Advertisement

दिल्ली मॉडल पर सवाल उठाते हुए अकाली दल के जंगवीर सिंह ने कहा कि वहां एक भी वेलफेयर एक्टिविटी नहीं करते. यहां हर महिला को 1 हजार रुपये देने की बात करते हैं, वहां 8 साल हो गए सरकार को लेकिन एक रुपया नहीं दिया. वहां किसानों को फ्री बिजली नहीं दे रहे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल यहां संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की बातें कर रहे हैं, लेकिन वहां सालों से कर्मचारी धरना दे रहे हैं और उनकी नहीं सुनी.

अकाली दल के प्रवक्ता जंगवीर सिंह ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कोई वेलफेयर स्कीम नहीं दी लेकिन हमने जो कहा वो किया है. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सप्पल ने कहा कि दिल्ली में एक हजार स्कूल हैं, जिसमें से 196 भरे हैं और बाकी सब खाली हैं. 22 हजार टीचर्स कॉन्ट्रैक्ट पर हैं. इन्होंने कॉलेज-यूनिवर्सिटी खोलने की बात कही थी, लेकिन 8 साल हो गए और अब तक एक भी कॉलेज-यूनिवर्सिटी नहीं खोली. उन्होंने कहा कि ये लोग कांग्रेस सरकार के कामों के फीते काट-काटकर 5 साल सरकार चलाई है. उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल, दिल्ली मॉडल ये सब झूठ मॉडल है.

कांग्रेस के आरोपों पर जवाब देते हुए आप प्रवक्ता कांग ने कहा कि जब चरणजीत सिंह चन्नी कहते हैं कि हम 36 हजार कर्मचारियों को पक्का कर देंगे, लेकिन एक भी नहीं किया, ये झूठ मॉडल है. झूठ मॉडल ये है कि जब चन्नी कहते हैं कि कल से केबल 100 रुपये हो जाएगी, कुछ नहीं हुआ. झूठ मॉडल ये है कि जब कांग्रेस सरकार कहती है कि रेत 5 रुपये में मिलेगी, लेकिन किसी को नहीं मिली.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement