scorecardresearch
 

Abohar Assembly Seat: जाखड़ परिवार के गढ़ में खिला था कमल, इस बार क्या होगा

अबोहर विधानसभा सीट पर जाखड़ परिवार का दबदबा रहा है. इस सीट से दो दफे बलराम जाखड़, दो दफे सज्जन कुमार और तीन दफे सुनील जाखड़ विधायक रहे हैं.

Advertisement
X
पंजाब Assembly Election 2022 अबोहर विधानसभा सीट
पंजाब Assembly Election 2022 अबोहर विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फाजिल्का जिले की सीट है अबोहर विधानसभा
  • अबोहर से 3 दफे विधायक रहे हैं सुनील जाखड़

पंजाब के फाजिल्का जिले की एक विधानसभा सीट है अबोहर विधानसभा सीट. ये विधानसभा सीट फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र में पड़ती है. अबोहर की बात करें तो ये फाजिल्का जिले का सबसे बड़ा कस्बा है. अबोहर कस्बा पंजाब और राजस्थान की सीमा के करीब स्थित है. अबोहर कस्बा राजस्थान के श्रीगंगानगर शहर से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है. अबोहर इलाके में कीनू फल का अच्छा उत्पादन होता है.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

अबोहर विधानसभा क्षेत्र के चुनावी अतीत पर नजर डालें तो ये सीट कांग्रेस का गढ़ रही है. इस सीट पर जाखड़ परिवार का दबदबा रहा है. 1972 और 1977 में कांग्रेस के बलराम जाखड़, 1980 और 1992 में कांग्रेस के सज्जन कुमार विधायक रहे. 1985 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अर्जन सिंह, 1997 में बीजेपी के राम कुमार इस सीट से विधायक रहे. 2002, 2007 और 2012 में कांगक्रेस के सुनील जाखड़ ने लगातार तीन दफे विधानसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया.

2017 का जनादेश

अबोहर विधानसभा सीट पर साल 2017 के चुनाव में बीजेपी को जीत मिली. बीजेपी के अरुण नारंग इस सीट से विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रहे. बीजेपी के अरुण ने कांग्रेस के कद्दावर नेता सुनील जाखड़ को 3279 वोट से हरा दिया था. आम आदमी पार्टी (एएपी) के अतुल नागपाल तीसरे नंबर पर रहे थे.

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

अबोहर विधानसभा क्षेत्र के विकास के दावे बीजेपी के नेता कर रहे हैं. विरोधी दलों के नेताओं का दावा है कि इलाके की समस्याएं जस की तस हैं. बीजेपी ने इस दफे भी अरुण नारंग को उम्मीदवार बनाया है. एसएडी ने मोहिंदर सिंह रिनवां और कांग्रेस ने संदीप जाखड़ पर दांव लगाया है. आम आदमी पार्टी ने अबोहर सीट से दीप कंबोज को मैदान में उतारा है. इस सीट के लिए मतदान 20 फरवरी को होने हैं. चुनाव नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement