scorecardresearch
 

Punjab Election: अदिति सिंह के पति अंगद सिंह ने कांग्रेस के टिकट को किया इनकार, किस पार्टी से भरेंगे पर्चा सस्पेंस बरकरार

Punjab Elections 2022: पंजाब में नवांशहर सीट से कांग्रेस कैंडिडेट को लेकर उठापटक जारी है. दरअसल इस सीट से कांग्रेस के विधायक अंगद सिंह ने कांग्रेस के टिकट को इनकार कर दिया था. अब इस सीट से सतबीर सिंह सैनी को उतारा गया है. अंगद सिंह अदिति सिंह के पति हैं

Advertisement
X
 अदिति सिंह और अंगद सिंह (फाइल फोटो)
अदिति सिंह और अंगद सिंह (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस ने रविवार को 8 कैंडिडेट की लिस्ट जारी की
  • नवांशहर से सतबीर सिंह सैनी को मैदान में उतारा

Punjab Elections 2022: पंजाब में होने वाने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. लेकिन इसमें एक बड़ा मामला सामने आ रहा है. दरअसल, कांग्रेस ने नवां शहर से सतबीर सिंह सैनी को मैदान में उतारा है, लेकिन जानकारी के मुताबिक इस सीट से मौजूदा विधायक अंगद सिंह सैनी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. 

Advertisement
कांग्रेस ने रविवार को कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की

बता दें कि अंगद सिंह सैनी अदिति सिंह के पति हैं. अदिति सिंह ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामन थाम लिया था. उन्हें भाजपा ने रायबरेली से चुनावी रण में टिकट दी है. ऐसे में सस्पेंस बरकरार है कि वह निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरेंगे या फिर किसी पार्टी का दामन थामेंगे. अब कांग्रेस ने नवांशहर से सतबीर सिंह सैनी को टिकट दी है.
 

बता दें कि अंगद सिंह 2017 में 26 साल की उम्र में विधायक बने थे. उस दौरान वह सबसे कम उम्र के MLA थे.  अब अंगद सिंह के कांग्रेस के टिकट पर चुनाव न लड़ने के फैसले के बाद यह सस्पेंस बढ़ गया है कि वह किस पार्टी से अपना नॉमिनेशन करेंगे.

Advertisement

कांग्रेस ने इन सीटों से ये कैंडिडेट उतारे


बता दें कि रविवार को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 8 कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी. इसमें भदौर से चरणजीत सिंह चन्नी, अटारी से तरसेम सिंह, खेम करन से सुखपाल, नवांशहर से सतबीर सिंह, लुधियाना साउथ विधानसभा सीट से ईश्वरजोत सिंह चीमा, जलालाबाद से मोहन सिंह, बरनाला से मनीष बंसल और पटियाला से विष्णु शर्मा के नाम की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement