दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आम आदमी पार्टी (एएपी) के चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दिल्ली के सीएम निशाने पर रहे तो वहीं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर केजरीवाल नरम नजर आए.
पंजाब दौरे के दूसरे और अंतिम दिन अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सिद्धू साहब जनता के मुद्दे उठा रहे हैं लेकिन कांग्रेस उन्हें दबा रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो-जो चीजें मंत्रियों को मुफ्त मिलती हैं, वो जनता को दिलवाएंगे. उन्होंने नेताओं को निशाने पर लिया और कहा कि मुफ्तखोरी और माफिया राज देश के नेता कर रहे हैं. इसे खत्म करेंगे.
दिल्ली के सीएम ने साथ ही ये भी साफ किया कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं है. उन्होंने सीएम कैंडिडेट को लेकर सवाल पर कहा कि अभी किसी भी पार्टी ने सीएम कैंडिडेट का नाम घोषित नहीं किया है. सबसे पहले हम ही सीएम कैंडिडेट के नाम का ऐलान करेंगे. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों से वैट हटाने को लेकर दिल्ली के सीएम ने कहा कि केजरीवाल की गारंटी है. हम वैट जरूर कम करेंगे.
उन्होंने कहा कि मुझे गाय का दूध निकालना नहीं आता लेकिन मोहल्ला क्लीनिक बनाना आता है. मुझे झूठे एलान करना नहीं आता है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की जनता तय करेगी कि उन्हें नौटंकी सरकार चाहिए या काम करने वाली. इससे पहले अरविंद केजरीवाल कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बहुत से लोग हमारे संपर्क में हैं लेकिन हम कचरा नहीं लेना चाहते.
सिद्धू ने फिर छेड़ा रेत का राग
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर से रेत का राग अलापा है. उन्होंने लुधियाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से रेत के दाम तय किए जाने के बावजूद खनन माफिया अपनी मनमर्जी से दाम वसूल रहे हैं. कांग्रेस की सरकार में ही रेत 3500 रुपये प्रति ट्रॉली की दर से बिक रही है. सिद्धू ने कहा कि कुछ भी करना पड़े लेकिन 1000 रुपये प्रति ट्रॉली से अधिक कीमत में रेत बिकने नहीं दूंगा.
गौरतलब है कि रेत के मसले को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू पहले भी अपनी ही सरकार पर हमलावर रहे हैं. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 9 नवंबर को ऐलान किया था कि प्रदेश में रेत की कीमतें 5.50 रुपये प्रति क्यूबिक फीट होंगी. तब दावा किया गया था कि पंजाब में रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली की कीमत 850 रुपये होगी.