scorecardresearch
 

अवैध बालू खनन: CM चन्नी को क्लीन चिट पर बोलीं DC- गलत है जानकारी, अभी जांच जारी

Punjab Election: अवैध खनन के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को रोपड़ प्रशासन से क्लीन चिट मिल गई. इसके बाद उन्होंने केजरीवाल पर जमकर हमला किया. चन्नी ने कहा कि मेरे खिलाफ कई आरोप लगाने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ भी सच नहीं था.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल और चरणजीत सिंह चन्नी
अरविंद केजरीवाल और चरणजीत सिंह चन्नी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'अंग्रेजों की तरह पंजाब को लूटने आए केजरीवाल'
  • कांग्रेस सांसद बोले- ये सब सोची समझी चाल थी

Punjab Election: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) को क्लीन चिट दिए जाने का रोपड़ की डीसी सोनाली गिरी ने खंडन किया है.

Advertisement

आज तक के साथ बातचीत करते हुए रोपड़ की डीसी सोनाली गिरी ने कहा, 'गलत सूचना फैलाई जा रही है. हमसे स्थिति रिपोर्ट मांगी गई है और हमने कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया है कि अवैध खनन मामले में जांच पूरी हो गई है. जांच अभी भी जारी है और प्राथमिकी की अभी भी जांच की जा रही है. यह उनकी स्टेटस रिपोर्ट है जिसे कांग्रेस क्लीन चिट देने का दावा कर रही है.'

इससे पहले खबर आई थी कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab Chief Minister Charanjit Singh Channi) को रोपड़ (Ropar) प्रशासन ने अवैध खनन के मामले में क्लीन चिट दे दी है. क्लीन चिट दिए जाने की खबरों के बीच सीएम चन्नी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) झूठे हैं.

Advertisement

चन्नी ने कहा कि मेरे खिलाफ कई आरोप लगाने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ भी सच नहीं था. उन्होंने राज्यपाल से शिकायत की. उन्होंने जांच के आदेश दिए, लेकिन सच्चाई की जीत हुई. 

केजरीवाल पंजाब को लूटने आए हैं- चन्नी

इस दौरान सीएम चन्नी ने केजरीवाल की तुलना ब्रिटिश हुकूमत से करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब को लूटने के लिए आई है. केजरीवाल ने कहा, 'अंग्रेज भारत को लूटने आए थे, वैसे ही केजरीवाल और उनका दिल्ली परिवार जैसे राघव चड्ढा और अन्य बाहरी लोग पंजाब को लूटने आए हैं. लेकिन पंजाब उन्हें उनकी जगह दिखाएगा, जैसे उसने मुगलों और अंग्रेजों को दिखाई थी.'

अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी पर लगाए थे आरोप

उल्लेखनीय है कि अवैध खनन का मामला सामने के बाद अरविंद केजरीवाल ने चरणजीत सिंह चन्नी को आड़े हाथ लिया था. केजरीवाल ने कहा था कि राघव चड्ढा ने बताया था कि सीएम चन्नी के विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में कैसे बालू का अवैध खनन हो रहा है. केजरीवाल ने कहा था कि सीएम के क्षेत्र में ही अवैध खनन का खुलासा होने के बावजूद चरणजीत सिंह चन्नी ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. इतना ही नहीं चन्नी से इसका बचाव करने की कोशिश.

Advertisement

केजरीवाल ने कहा था, 'इस पूरे घटनाक्रम से साफ हो जाता है कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उनका परिवार अवैध रेत खनन में शामिल है. ऐसा इंसान जिनका परिवार अवैध खनन में लिप्त है. उनसे पंजाब के भविष्य के लिए आप क्या उम्मीद कर सकते हैं.'

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने आप द्वारा किए गए कदाचार और मतदाताओं को गुमराह करने पर संज्ञान लिया है. इसके लिए केजरीवाल और आप पर छह साल का प्रतिबंध लगाया जा सकता है. उन्होंने चुनाव आयोग को कुछ दिया और कुछ और का विज्ञापन किया. दुखी मतदाताओं से आप को वोट करने के लिए कह रहे हैं. यह 1974 में इंदिरा गांधी के समान है जहां उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था.

चरणजीत सिंह चन्नी को क्लीन चिट मिलने के मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरचरण सिंह बराड़ ने कहा, 'यह बाएं हाथ से दाहिने हाथ को क्लीन चिट देने जैसा है. एक तरफ वह कहते हैं कि भतीजे और सीएम का कोई संबंध नहीं है तो क्यों है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस भूपिंदर हनी का जोरदार बचाव कर रही है.
 

बता दें कि अवैध खनन मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद कांग्रेस सांसद रणवीत सिंह बिट्टू (Congress MP Ranveet Singh Bittu) ने कहा कि यह भाजपा की सोची समझी चाल थी. ये सब जानबूझकर किया गया था. कांग्रेस सांसद ने चन्नी पर अवैध रेत खनन का आरोप लगाने के लिए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. 

Advertisement

बहरहाल, पंजाब में चुनाव प्रचार जोर-शोर पर है. 20 फरवरी को यहां मतदान होना है, लिहाजा आरोप-प्रत्यारोप भी जमकर लगाए जा रहे हैं.


 

Advertisement
Advertisement