पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ पहुंचे. अरविंद केजरीवाल ने अगले साल के चुनाव के लिए बड़ा ऐलान किया है और दिल्ली की तरह यहां भी मुफ्त बिजली का वादा किया है.
हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त
अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि ऐसा होते ही करीब 80 फीसदी लोगों का बिजली का बिल जीरो हो जाएगी. हमारी सरकार बनी तो 24 घंटे बिजली आएगी, लेकिन बिल नहीं आएगा.
अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि पंजाब में हमारी सरकार बनते ही पुराने पेंडिंग बिलों को माफ कर दिया जाएगा. जैसे दिल्ली में हमने 24 घंटे बिजली दी है, वैसे ही पंजाब में भी 24 घंटे बिजली दी जाएगी.
ਪੰਜਾਬ ਇੱਕ ਨਵੇਂ ਬਦਲਾਅ ਦੇ ਵੱਲ ਵਧ ਰਿਹਾ ਹੈ, ਜ਼ਰੂਰੀ ਐਲਾਨ। ਪ੍ਰੈੱਸ ਕਾਨਫ਼ਰੰਸ | LIVE#KejriwalDiGuarantee
— AAP Punjab (@AAPPunjab) June 29, 2021
https://t.co/WVV7FuvqVq
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि AAP की सरकार बनते ही पहले फैसले ये बिजली से जुड़े हुए किए जाएंगे. 300 यूनिट मुफ्त बिजली, पुराने बिजली बिल माफ को पहली कलम से माफ कर देंगे, लेकिन 24 घंटे बिजली देने में कुछ वक्त लगेगा क्योंकि नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल के तीन बड़े ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने यहां कहा कि देश में आज सबसे महंगी बिजली पंजाब में मिलती है, वो भी तब जब पंजाब अपनी बिजली खुद बनाता है. दिल्ली में बिजली नहीं बनती है, दूसरे राज्यों से खरीदनी पड़ती है उसके बाद भी सबसे सस्ती बिजली दिल्ली में हैं. पिछले एक साल से आम आदमी पार्टी के लोग सस्ती बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.