Arvind Kejriwal in Punjab/ Punjab Election 2022: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पंजाब में करतारपुर (Kartarpur) के सराय खास गांव (Khas Village) में महिलाओं को 1000 रूपए देने वाली योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करने पहुंचे हैं.
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 7 साल से सरकार चला रहे हैं. दिल्ली और पंजाब के लोगों का आना जाना लगा रहता है. दिल्ली में सरकारी स्कूल खराब होते थे लेकिन सरकारी स्कूल ठीक कर दिए. पंजाब में सरकारी स्कूल का बुरा हाल है. दिल्ली में सरकारी अस्पताल भी प्राइवेट अस्पताल की तरह शानदार कर दिए हैं. पंजाब के अस्पताल भी ठीक होना चाहिए, केजरीवाल ने कहा हर पिंड में क्लीनिक होना चाहिए. दिल्ली की तरह पंजाब में बदलाव करेंगे. दिल्ली में पहले पंजाब की तरह बिजली बहुत महंगी थी.
आज दिल्ली में बिजली मुफ़्त मिल कर दी है. क्या पंजाब में बिजली मुफ़्त होनी चाहिए? लेकिन सारे मुझे गाली दे रहे हैं कि केजरीवाल मुफ्तखोरी कर रहा है. पंजाब को 24 घण्टे बिना पावर कट वाली बिजली और मुफ़्त बिजली देंगे.
केजरीवाल बोले, 18 साल से अधिक उम्र की हर बहन, मां और बेटी को 1000 रूपए AAP की सरकार बनने पर दिए जाएंगे. लोग इस एलान के बाद मुझे गालियां दे रहे हैं. चन्नी साहब मुझे काला कह रहे हैं. केजरीवाल बोले, मुझे यहां आई मां-बहन बताएं कि काला बेटा भाई केजरीवाल पसन्द है या नहीं. मैं काला हूं मेरी नीयत साफ है. चन्नी साहब को मेरे कपड़ों से दिक्कत है लेकिन 1000 रूपए मिलने के बाद महिलाएं जब सूट खरीद कर लाएंगी तो मेरा दिल खुश हो जाएगा. चन्नी साहब को बताना कि काले भाई ने ये सूट दिलवाया है.
कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी किया हमला
कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से सराय खास गांव से महिलाओं को 1000 रूपए देने का रजिस्ट्रेशन चालू हो रहा है. सरकार बनने के बाद इन सभी महिलाओं को 1000 दिया जाएगा. ये कैप्टन का कार्ड नही केजरीवाल की गारंटी है. इसे कैप्टन का कार्ड मत समझना. मैं झूठ नही बोलता, जो कहता हूं वो करता हूं.
रेत माफिआओं पर साधा निशाना
पंजाब दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने रेत माफियाओं के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है. मंगलवार को जालंधर में एक जनसभा के दौरान दिल्ली मुख्यमंत्री ने पंजाब मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए. दरअसल, अरविंद केजरीवाल विपक्ष के मुफ़्त योजनाओं के लिए बजट की व्यवस्था वाले सवाल पर जवाब दे रहे थे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीएम चन्नी के इलाके में अवैध रेत चोरी करते हुए लोग पकड़े गए हैं. अगर उनके इलाके में रेत चोरी हो रही है तो क्या चन्नी साहब को पता नही है? क्या पैसा ऊपर तक नही जाता है? पंजाब में 20 हजार करोड़ रुपये की रेत चोरी हो रही है. रेत चोरी में बड़े बड़े विधायक और मंत्री शामिल हैं. आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो रेत चोरी को बंद करेंगे और रेत चोर को जेल भेजेंगे. ये 20 हजार करोड़ रुपये बचाएंगे और महिलाओं को 1,000 रूपए देने वाली योजना के लिए 10 हजार करोड़ में काम हो जाएगा.
केजरीवाल बोले, पंजाब के लोगों ने कई पार्टियों को मौके दिए हैं लेकिन इस बार एक मौका आम आदमी पार्टी को देकर देखिए, पंजाब का भविष्य बदल जायेगा. अगर आम आदमी पार्टी काम न करे तो 5 साल बाद धक्के मारकर बाहर निकाल देना. 2015 में दिल्ली वालों ने एक मौका दिया था, दिल्ली वालों ने सारी पार्टियां बाहर कर दी.