अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Elections) से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर दंगल मचा है. इसी दंगल के बीच कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने बीते दिन आम आदमी पार्टी की तारीफ की थी. सिद्धू के इस बदले तेवर पर अब बुधवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की प्रतिक्रिया आई है.
गोवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे अरविंद केजरीवाल से नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर सवाल किया गया. अरविंद केजरीवाल ने यहां कहा कि मुझे बहुत खुशी होती है आम आदमी पार्टी इतना अच्छा काम कर रही है कि हमारी विपक्षी पार्टियां भी हमारी तारीफ करती हैं, हमारे विपक्षी नेता भी हमारी तारीफ करते हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे हमें हौसला मिलता है.
क्या बोले थे नवजोत सिंह सिद्धू?
दरअसल, कांग्रेस में कैप्टन अमरिंदर से जारी जंग के बीच बीते दिन नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ट्वीट किया था. कांग्रेस नेता ने कहा था कि पंजाब में विपक्षी पार्टी AAP ने भी उनके विज़न को पहचाना है. 2017 से लेकर अभी तक मैंने जनता से जुड़े मुद्दे उठाए हैं, हर कोई ये जानता है.
अपने इस ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू ने एक वीडियो भी ट्वीट किया था, जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता सिद्धू की तारीफ कर रहे थे.
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब नवजोत सिंह सिद्धू और आम आदमी पार्टी की नज़दीकियां इस तरह सुर्खियां बन रही हो. पहले भी कई बार इस तरह के कयास लगते रहे हैं कि सिद्धू और AAP का मेल हो सकता है.
अब जब पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, तब नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस में अपनी पहुंच मजबूत करने में जुटे हैं. तो वहीं, आम आदमी पार्टी लगातार जोर आजमाइश करके खुद को नंबर 1 विपक्ष बनाने की कोशिश में है.