scorecardresearch
 

पंजाब में चुनाव प्रचार करेंगी अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटी भी होगी साथ

Punjab Elections 2022: अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता और बेटी हर्षिता भी पंजाब में AAP के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. 11 फरवरी को धुरी में भगवंत मान की जनसभा होनी है. इसमें केजरीवाल की पत्नी महिलाओं से संवाद करेंगी. आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा भगवंत मान संगरूर जिले की धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
X
sunita kejriwal and arvind kejrwal
sunita kejriwal and arvind kejrwal
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धुरी में भगवंत मान की जनसभा
  • भगवंत मान के लिए प्रचार करेंगी सुनीता केजरीवाल

Punjab Elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए अरविंद केजरीवाल की पत्नी और बेटी भी प्रचार करेंगी.  मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटी हर्षिता पंजाब जाएंगी. दोनों AAP उम्मीदवार और उनके सीएम फेस भगवंत मान के लिए प्रचार करेंगी.

Advertisement

धुरी में भगवंत मान की जनसभा

11 फरवरी को धुरी में भगवंत मान की जनसभा होनी है. इसमें केजरीवाल की पत्नी महिलाओं से संवाद करेंगी. आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा भगवंत मान संगरूर जिले की धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि धुरी विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर गांव हैं. धुरी विधानसभा क्षेत्र में सिर्फ धुरी की छोटा सा शहर है. इसके अलावा धुरी में 74 गांव आते हैं. धुरी विधानसभा क्षेत्र में किसान आंदोलन बेहद बड़ा मुद्दा है क्योंकि यहां के लोगों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई में हिस्सा लिया था. इस क्षेत्र में कुल 1,64,322 वोटर्स भगवंत मान किस्मत का फैसला करेंगे.

गौरतलब है कि कांग्रेस हो या शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी हो या संयुक्त समाज मोर्चा, किसी भी दल ने अब तक घोषित प्रत्याशियों की लिस्ट में महिलाओं को कोई तरजीह नहीं दी है.

Advertisement

सरकार बनाने में रही है महिलाओं की भागीदारी

पंजाब में कुल 2,12,75,067 मतदाता हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,00,86,514 है. पिछले दो विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो सरकार बनाने में महिलाओं की भागीदार ज्यादा रही है. 2012 विधानसभा चुनाव में 78.90 महिला मतदाताओं ने मतदान किया था, जबकि पुरुष वोटिंग प्रतिशत 77.58 रहा.

इसके बाद 2017 के विधानसभा चुनाव में भी 79.2 प्रतिशत महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 78.5 प्रतिशत पुरुषों ने वोट डाले. 2019 लोकसभा चुनाव में 79.2 प्रतिशत महिला और 78.5 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मताधिकारी का प्रयोग किया.

 

Advertisement
Advertisement