आम आदमी पार्टी ने सांसद भगवंत मान को पार्टी का पंजाब में सीएम चेहरा बनाया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इसका ऐलान किया. लेकिन आप के इस ऐलान के बाद भगवंत मान सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे. इतना ही नहीं बीजेपी और कांग्रेस ने शराब को लेकर भगवंत मान पर निशाना साधा.
कांग्रेस ने उन घटनाओं का भी जिक्र किया है, जब भगवंत मान सार्वजनिक जगहों पर शराब पीकर पहुंचे. पंजाब यूथ कांग्रेस का दावा है कि 2015 में भगवंत मान अमृतसर में एक गुरुद्वारे में शराब पीकर पहुंचे थे. इसके बाद उन्हें मंच से नीचे उतरने को कहा गया था. इसके अलावा 2016 में भगवंत मान एक अंतिम संस्कार के मौके पर भी शराब पीकर पहुंचे थे. इसके बाद परिवार ने उन्हें जब वहां से जाने को कहा तो उन्होंने हंगामा किया था.
Embarrassment for Punjab, The AAP's CM candidate was found drunk in Gurudwara.#AAPKaPegwantMann pic.twitter.com/N3zUl9eBPe
— Punjab Youth Congress (@IYCPunjab) January 18, 2022
कांग्रेस ने वीडियो भी शेयर
BREAKING: #AAPKaPegwantMann is officially the CM Candidate for Punjab! pic.twitter.com/yzfC8h5BwM
— Punjab Youth Congress (@IYCPunjab) January 18, 2022
बीजेपी ने भी साधा निशाना
उधर, बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने मान का एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे नशे में झूमते नजर आ रहे हैं. पूनावाला ने लिखा, दिल्ली को नशा युक्त करने के बाद अब पंजाब को भी नशा युक्त करेंगे?
दिल्ली को नशा युक्त करने के बाद अब पंजाब को भी नशा युक्त करेंगे ? #BhagwantMann pic.twitter.com/uov7FzLRcE
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 18, 2022
संसद में शराब पीकर पहुंचने का लग चुका आरोप
भगवंत मान का विवादों से पुराना नाता रहा है. मान पर आरोप लगा था कि वे संसद में शराब पीकर आते हैं. आप से ही निलंबित सांसद ने तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से इसकी शिकायत भी की थी. इसे लेकर पीएम मोदी ने भी एक बार उनपर निशाना साधा था.
जब मान ने शराब छोड़ने की खाई कसम
2019 में अरविंद केजरीवाल के साथ मंच से भगवंत मान ने शराब छोड़ने की कसम खाई थी. उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपनी मां की बात मानते हुए शराब छोड़ दी है.
बरनाला रैली में @BhagwantMann का एलान - 1 जनवरी से उन्होंने संकल्प लिया है कि वे अब शराब को हाथ नहीं लगाएंगे, उन्होंने मंच पर अपनी माताजी और पंजाब की जनता के सामने वादा किया कि अपना तन मन धन पंजाब की सेवा के लिए लगाएंगे। pic.twitter.com/camx8Ac3Mb
— Manish Sisodia (@msisodia) January 20, 2019