Panchayat Aaj Tak Punjab: पंजाब विधानसभा चुनाव की वोटिंग में महज चंद दिन बचे हैं. ऐसे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच शह-मात का खेल जारी है. विपक्ष लगातार पंजाब में आम आदमी पार्टी को दिल्ली वाले कह कर निशाना साध रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा भगवंत मान ने पंचायत आजतक के कार्यक्रम में कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली से आए हैं तो अमित शाह और प्रियंका गांधी कहां से आते हैं?
भगवंत मान ने कहा कि प्रियंका गांधी आईं और कहती हैं जो दिल्ली से आए हैं, उनकी सरकार मत बनाना. प्रियंका गांधी मोगा रहतीं हैं. वो खुद भी तो दिल्ली से आई हैं. गजेंद्र शिखावत कहां से हैं, मीनाक्षी लेखी कहां से हैं. अमित शाह कहां से हैं.
भगवंत मान ने कहा कि जहां प्रियंका गांधी रहती हैं. जहां गांधी परिवार रहता है. जहां अमित शाह रहते हैं. वह नई दिल्ली विधानसभा है और अरविंद केजरीवाल वहां का 3 बार से विधायक है. कांग्रेस को बोलो पहले राजधानी में अपना खाता तो खोल लें. जीरो जीरो जीरो.
भगवंत मान ने कहा कि पहले कह रहे थे सारे केजरीवाल खुद बनेगा इसीलिए डिक्लेयर नहीं करता. जब कर दिया तो कहते हैं इसको क्यों बनाया. ये तो ये है वो है. मतलब कांग्रेस ने कैप्टन के नाम पर वोट मांगी थी. लेकिन चन्नी को बना दिया. पब्लिक से पूछा था कि चन्नी को मुख्यमंत्री बनाना है.
आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरा भगवंत मान सिंह ने कहा, "ये चन्नी सरकार, निकम्मी सरकार, किसी ने न मांगी सरकार. बोल रहे हैं अब मैं आ गया हूं. पहले वाले अच्छे नहीं थे. तो साढ़े चार साल टेक्निकल मिनिस्टर थे. आली बाबा बादल दिया 40 तो वही हैं."
भगवंत मान ने कहा, "उन्होंने मुझे कहा कि भगवंत मान अपनी संपत्ति मेरे साथ बादल ले. मैंने कहा ठीक है लेकिन भांजे और भतीजों की भी बदलें. 10-10 करोड़ रुपये उनके घर से मिलता है. 56 करोड़ की बेनामी जायदाद है. जयपुर में गाड़ियां हैं. ले लो मेरी संपत्ति. भतीजे की भांजे की सब की.