पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने भगवंत मान (Bhagwant mann) को अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया है. AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सूबे की जनता से रायशुमारी के बाद यह फैसला लिया. AAP का दावा है कि तकरीबन 21 लाख से ज्यादा पंजाब के लोगों ने पब्लिक वोटिंग में अपना मत दिया था, जिसमें से 93.3 फीसदी ने भगवंत मान का नाम लिया. अब मान पर दांव लगाकर 'आप' पंजाब फतह की कोशिश में जुट गई है. आइए, जानते हैं कि आखिर कौन हैं भगवंत मान.
भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को पंजाब के संगरूर जिले के सतोज गांव में हुआ था. भगवंत ने सुनाम के एसयूएस सरकारी कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट ईयर तक पढ़ाई की है. कॉलेज ड्रॉपआउट रहे मान ने स्टैंडअप कॉमेडी में भी हाथ आजमाया, जहां उनकी किस्मत चमकी और वह नाम कमाने के बाद फिर राजनीति में उतर आए. सक्रिय राजनीति में मान ने साल 2011 में कदम रखा था. हालांकि, उनकी लॉन्चिंग सफल नहीं रही. एक साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में वह हार गए थे.
फेमस कॉमेडियन रह चुके
भगवंत मान अपने संसदीय क्षेत्र के साथ साथ पंजाब की राजनीति के पॉपुलर चेहरा हैं. मान युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. संगरूर के किसानों का मानना है कि भगवंत जमीन से जुड़े हुए हैं. उनका दावा है कि मान ने उन्हें मतदाता के तौर पर उनके अधिकारों के बारे में बताया. राजनीति में आने से पहले मान फेमस कॉमेडियन रह चुके हैं, इसलिए उनकी हाजिर जवाबी और वाकपटुता जनता को खासा लुभाती है.
पत्नी से 2015 में लिया तलाक
भगवंत मान की शादी इंद्रप्रीत कौर से हुई थी. 2015 में मान और उनकी पत्नी इंद्रप्रीत कौर ने तलाक के लिए आवेदन दिया था. उनके दो बच्चे हैं. इसमें एक बेटी और एक बेटा है. दोनों ही विदेश में रहते हैं. इसकी वजह मान ने खुद बताई थी कि राजनीति में सक्रिय रहने के कारण वह अपने परिवार को समय नहीं दे पाते थे, इसलिए आपसी सहमति से अलग हो गए.
विवादों से भी रहा है नाता
भगवंत मान पर संसद की सुरक्षा के समझौता करने का आरोप भी लग चुका है. इतना ही नहीं, उन पर शराब पीकर सदन में जाने का भी आरोप लगा था. वहीं, 2015 में आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान का एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था. इस टेप में भगवंत कहते सुनाई दिए कि अरविंद केजरीवाल अपने नेताओं के लिए तिकड़म करते हैं. हालांकि, मान ने अपनी सफाई में कहा था कहा कि मेरी केजरीवाल से कोई नाराजगी नहीं है. मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.
राजनीतिक सफर
भगवंत मान ने अपना राजनीतिक सफर आम आदमी पार्टी से नहीं, बल्कि मनप्रीत बादल की पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब से शुरू किया था. पहला चुनाव भगवंत मान ने साल 2012 में पंजाब की लहरा विधानसभा सीट से लड़ा था. लेकिन उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री रजिंदर कौर भट्ठल से हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में मान 26 हजार 136 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.
मोदी लहर में फतह
दरअसल, मनप्रीत ने शिरोमणि अकाली दल छोड़कर पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब बनाई थी, लेकिन बाद में इसका कांग्रेस में विलय कर दिया था. हालांकि, मान कांग्रेस का हिस्सा नहीं बने और साल 2014 में आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेकर संगरूर लोक सभी सीट से आम चुनाव लड़े. तब AAP नेता को मोदी लहर में 2 लाख से ज्यादा वोटों से विजयश्री प्राप्त हुई. इस चुनाव में उन्हें 5 लाख 33 हजार 237 वोट मिले थे.
विधानसभा चुनाव नहीं जीते
2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में भगवंत मान AAP के टिकट पर ही जलालाबाद सीट से भी शिअद अध्यक्ष और राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, आप नेता को हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं, इसके करीब 2 साल बाद यानी 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मान एक बार फिर संगरूर सीट से एक लाख से ज्यादा वोटों से जीते. उन्हें 4 लाख 13 हजार 561 वोट मिले थे.
तब बने पंजाब में AAP के प्रधान
सांसद भगवंत मान को 2017 में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी की बागडोर सौंपी थी. हालांकि, ड्रग्स के आरोपों के बाद मानहानि के मामले में अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने के चलते भगवंत मान ने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन काफी मान मनौव्वल के बाद फिर से उन्होंने प्रधानी स्वीकार कर ली थी.
करोड़पति फिर भी किराएदार
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगवंत मान ने धुरी विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इसमें आप नेता ने अपनी संपत्ति 1.97 करोड़ रुपये बताई है. शपथ पत्र के अनुसार, करोड़पति मान के पास खुद का कोई घर नहीं है. वह संगरूर में किराए के मकान में रहते हैं. हलफनामे के मुताबिक, भगवंत मान के पास 48 लाख 10 हजार 174 की चल संपत्ति है. वहीं, 1 लाख 10 हजार कैश और 6 लाख से ज्यादा राशि बैंक में है. AAP उम्मीदवार के पास 27 लाख रुपये मूल्य की दो टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक शेर्वले क्रूज कार और 5 लाख का 95 ग्राम सोना है समेत 20 हजार रुपये मूल्य की बंदूक है.