scorecardresearch
 

Panchayat Aajtak Punjab: भगवंत मान ने बताया, सीएम बनते ही कौन से तीन काम पंजाब में होंगे?

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं और राजनीतिक दल तमाम वादे और दावे कर रहे हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब में सीएम का चेहरा भगवंत मान ने पंचायत आजतक के कार्यक्रम में कहा कि पंजाब में सरकार बनते ही सबसे पहली रोजगार से लेकर किसानों सहित तीन काम पहले किए जाएंगे.

Advertisement
X
भगवंत मान सिंह
भगवंत मान सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब में इस बार रोजगार एक बड़ा मुद्दा है
  • पंजाब में ड्रग्स एक बड़ा मुद्दा फिर से बना है
  • पंजाब की सियासत में किसान सबसे अहम

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सीएम का चेहरा भगवंत मान को बना रखा है. पंजाब के लोगों से आम आदमी पार्टी ने बिजली मुफ्त देने से लेकर तमाम बड़े वादे कर रखे हैं. ऐसे में पंचायक आजतक कार्यक्रम के मंच पर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके साथ भगवंत मान सिंह ने शिरकत किया. इस दौरान भगवंत मान सिंह ने कहा कि सरकार बनते ही सबसे पहले तीन काम करेंगे, जिनक विस्तार से जिक्र किया. 

Advertisement

भगवंत मान ने बताया कि पहला काम जीतने के तुरंत बाद सबसे पहले बेरोजगारी को हटाएंगे. बेरोजगारी बहुत बीमारियों चीजों की जड़ है. अगर पीएचडी कर के, एमएससी कर के घर आ गए. कुछ काम नहीं है तो फ्रस्टेशन होती है. जिनके पास थोड़े भी पैसे हैं. वो मां के जेवर बेच कर. बाप की जमीन बेचकर कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया चले जाते हैं. जिनके पास पैसा नहीं है वे गलत संगत का शिकार हो जाते हैं और वहीं लोग ड्रग्स लेने लग जाते हैं. अगर हम उनको काम दे दें. इंडस्ट्री वापस लाएं तो ये समस्या दूर हो सकती है.

उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री कैसे आएगी. कई लोग उनसे पैसा मांगते हैं. यहां इंडस्ट्री लगानी है तो इतने पैसे दे. ऐसे में कई लोग छोड़कर चले गए. उनको फिर से वापस लाएंगे. आप किसी ऐसे इंसान को नहीं जानते होंगे जो नौकरी भी करता हो और ड्रग्स भी करता हो. मैं उन नौजवान लड़कों के हाथ से टीके छीनकर टिफिन देना चाहता हूं. 

Advertisement

भगवंत मान सिंह ने कहा कि दूसरा ड्रग्स की समस्या. इसके लिए पंजाब में रिहैब सेंटर खोले जाएंगे. आपको इस बात के लिए तैयार रहना होगा. जैसे ही सप्लाई बंद होगी लाखों की संख्या में इसके एडिक्टेड मरीज तड़पेंगे. उनका इलाज करना होगा. उनके बाद उनकी काउंसलिंग कर दोबारा उन्हें समाज में लेकर जाएंगे और उन्हें काम देंगे. ताकि दोबारा वे इन सब में ना पड़ें. 

भगवंत मान ने तीसरा खेती को बताया और कहा कि हम पंजाब के लोग मजबूरी में खेती करते हैं. कोई काम नहीं तो खेती कर लो. इतनी अच्छी जमीन है फिर भी भाग रहे हैं. क्योंकि कोई एग्रीकल्चर पॉलिसी ही नहीं है. PAU जो नई बीजों की खोज करने के लिए बनाई गई थी. वो खुद अपना भार नहीं उठा पा रही. उनके पास पैसे ही नहीं है. PAU को ज़िंदा करना पड़ेगा. इसके अलावा बेचने के लिए उनको मंडी देंगे. एमएसपी देंगे.

वहीं, भगवंत मान ने कहा, "ये चन्नी सरकार, निकम्मी सरकार, किसी ने न मांगी सरकार. बोल रहे हैं अब मैं आ गया हूं. पहले वाले अच्छे नहीं थे. तो साढ़े चार साल टेक्निकल मिनिस्टर थे. आली बाबा बादल दिया 40 तो वही हैं."

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement