scorecardresearch
 

Panchayat Aaj Tak Punjab: पंजाब के किसान नेता बोले- 'बीजेपी से समझौता करना गाड़ी के नीचे आने जैसा'

Panchayat Aaj Tak Punjab: पंजाब में हो रही पंचायत आजतक में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि हम राजनीति करने नहीं, बल्कि राजनीति बदलने के लिए आए हैं. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता रुलदू सिंह मनसा ने कहा कि हमारी केंद्र से नाराजगी कभी दूर नहीं होगी.

Advertisement
X
किसान नेता रुलदू सिंह मनसा और गुरनाम सिंह चढ़ूनी (फोटो-आजतक)
किसान नेता रुलदू सिंह मनसा और गुरनाम सिंह चढ़ूनी (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चढ़ूनी बोले- देश अब राजनीति से ही बचेगा
  • रुलदू सिंह ने कहा, बीजेपी से नाराजगी बढ़ गई

Panchayat Aaj Tak Punjab: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए अगले हफ्ते वोटिंग है और इस बार किसान संगठनों के भी मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है. चुनाव से पहले चंडीगढ़ में पंचायत आजतक में किसान नेता शामिल हुए. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि हम राजनीति करने के लिए नहीं, बल्कि राजनीति बदलने के लिए आए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश को जितनी तरक्की करनी चाहिए थी, उतनी हुई नहीं. आजादी से पहले हमारी उत्तम खेती थी, लेकिन आज कोई खेती नहीं करना चाह रहा है. उन्होंने कहा कि आज पंजाब नशे में डूबा है, यहां का पानी जहर बनता जा रहा है, लोग नौकरी के लिए बाहर जा रहे हैं, पंजाब का किसान सुसाइड कर रहा है. 

किसानों के राजनीति में आने के सवाल पर चढ़ूनी ने कहा कि अगर राजनीति में किसान नहीं आएगा तो ये पूंजीवादी लोग किसान को मार देंगे और ये देश में हो रहा है. राजनीति का मारा हुआ देश राजनीति से ही बचेगा. हम राजनीति बदलने के लिए आए हैं, राजनीति करने के लिए नहीं. 

वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता रुलदू सिंह मनसा ने कहा कि केंद्र से नाराजगी कैसे खत्म होगी? 700 किसान दिल्ली में शहीद हो गए. भाजपा सोचती है कि वोट कैसे आएं. भाजपा के साथ समझौता करना गाड़ी के नीचे आने जैसा है. हमारी तो नाराजगी बढ़ गई है. दूसरी पार्टियों ने 70 साल में देश को बर्बाद नहीं किया, जितना मोदी सरकार ने 7 साल में कर दिया.

Advertisement

आंदोलन किसानों का नहीं, जत्थेबंदियों का थाः बीजेपी नेता

कार्यक्रम में शामिल हुए बीजेपी नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि ये आंदोलन किसानों का नहीं, किसान जत्थेबंदियों का है, इसके लिए मेरी आलोचना भी हुई. इनके साथ जो किसान जमीन पर बैठे थे, वो सच्चे किसान थे, लेकिन उन्हें डराया गया. बीजेपी नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि किसान हमारे भाई हैं. वो जब तक वहां बैठे थे, तब तक किसान थे लेकिन जब से यहां आए हैं तो कोई कांग्रेस का हो गया, कोई आम आदमी पार्टी का हो गया.

सरकारों ने पंजाब को लूटने का काम कियाः चढ़ूनी

किसान नेता चढ़ूनी ने कहा कि आज जरूरत एक बदलाव की है. मजबूत सरकार का मतलब है मजबूत और सही फैसले लेने में. आजतक जितनी सरकारें पंजाब में रही हैं, उन्होंने पंजाब को बचाने के लिए नहीं, बल्कि लूटने के लिए काम किया है. 

उन्होंने कहा कि अब पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा का दौर चल रहा है. आजकल राजनीति जनता की सेवा के लिए नहीं हो रही है. आज राजनीति और पूंजीपति दोनों ने मिलकर देश की सारी संपत्ति लूट ली. 

चढ़ूनी ने कहा कि मंत्री-मुख्यमंत्री कोई बीमार पड़ जाए तो उसके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी, लेकिन गरीब किसान या मजदूर बीमार पड़ जाए तो उसे अपना खर्च देना है, नहीं तो वो मर जाएगा. उन्होंने कहा कि आज अमीरों और गरीबों के लिए अलग-अलग कानून हैं.

Advertisement

अंबानी की कमाई कैसे बढ़ी?: चढ़ूनी

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान देश की जीडीपी 24 फीसदी नीचे गई और उसी दौरान अंबानी की आमदनी 73 फीसदी बढ़ी तो ये इकोनॉमी अंबानी चलाता है क्या? उन्होंने कहा कि जब इनकी सरकार आई तब देश का एनपीए 8 लाख करोड़ नहीं था, लेकिन अब 15 लाख करोड़ से ज्यादा है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार में सबसे ज्यादा देश बिका है.

अपने विजन के बारे में चढ़ूनी ने बताया कि जिस एरिया में नशा बिकेगा, उस एरिया के थानेदार पर कार्रवाई होगी, सारे पंजाब का इलाज फ्री में करवाएंगे, एनआरआई को पंजाब में कारोबार करने की छूट मिलेगी, को-ऑपरेटिव खेती करवाएंगे, किसी किसान की जमीन नीलाम नहीं करने देंगे. 

वहीं, बीजेपी नेता हरजीत ग्रेवाल ने कहा कि सारे किसानों की कर्ज माफी की जाएगी. पंजाब का पानी 17 साल का बचा है, उसके लिए हम काम करेंगे और किसी पार्टी ने उसकी बात नहीं की. उन्होंने कहा कि जो लोगों और किसानों के हित में होगा, वो हम कर रहे हैं और करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement