Punjab Assembly Election: पंजाब में कांग्रेस का CM कैंडिडेट कौन होगा, इसका ऐलान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को लुधियाना में कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में मौजूदा मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ही कांग्रेस का सीएम चेहरा होंगे. इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी ने भगवंत मान और कैप्टन पर भी निशाना साधा.
चन्नी ने कहा कि कैप्टन शाम 4 बजे दुकान बंद कर देते थे, भगवंत मान शाम 6 बजे दुकान बंद कर देते थे. वह बिना शराब के अपना भाषण शुरू नहीं कर सकते. ऐसे लोग क्या सरकार चलाएंगे. उन्होंने कहा कि मैंने कभी शराब नहीं पी. साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू शराब नहीं पीते. मैं नशा नहीं करता.
चन्नी बोले- AAP वाले पंजाब को लूटने आए हैं
रैली में चन्नी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए काह कि ये लोग पंजाब को लूटने आए हैं. हमने पंजाब में पानी के बिल माफ किए गए. बिजली बिल माफ कर किए. पेट्रोल और डीजल 10 सस्ता किया. चन्नी ने कहा कि मैंने लोगों से अपील की कि आपने कप्तान और बादल देखे हैं, हमें 3 महीने दिए हैं, अब हमें फिर से मौका दें.
'आज तक किसी ने ऊंगली नहीं उठाई'
चन्नी बोले कि मैंने कई चुनाव लड़े हैं. मैं 3 बार का विधायक हूं. साथ ही 111 दिन सीएम रहा. लेकिन कोई गलत काम नहीं किया. आज तक किसी ने मेरे पर कभी भी ऊंगली नहीं उठाई. अब आम आदमी पार्टी मुझ पर आरोप लगा रही है लेकिन मैं आपको बता दूं कि मेरे पास एक पैसा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं कसम खाता हूं कि मैं कोई व्यापार या लेन-देन नहीं करूंगा, संपत्ति नहीं खरीदूंगा.
'कैप्टन तो मेरे पीछे ही पड़ गए'
चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर भाजपा के साथ मिले हुए थे. हमने राहुल जी से बिनती की और कुर्सी से उतार दिया. इसके बाद वह मेरे पीछे पड़ गए.
'किसानों के मामले पर चुप्पी क्यों'
चन्नी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले किसान को प्रभावित किया कि किसे वोट करें, लेकिन वह तब क्यों चुप रहे जब 700 किसान शहीद हुए.