scorecardresearch
 

Punjab Election: पंजाब में BJP को मिल गया 'कैप्टन', सीट शेयरिंग पर फैसले के बाद बोले अमरिंदर- मिलकर जीतेंगे

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के कर्ताधर्ता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री व पंजाब में बीजेपी के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की है और दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन पर मुहर लगा दी है. 

Advertisement
X
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में बीजेपी के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में बीजेपी के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कैप्टन अमरिंदर और गजेंद्र सिंह शेखावत आए साथ
  • बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर हुई बात

पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी हैं. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के कर्ताधर्ता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री व पंजाब में बीजेपी के चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की है और दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन पर मुहर लगा दी है. 

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत की इस मुलाकात का उद्देश्य बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर फैसला लेना था. इस मुलाकात और फ़ाइनल बातचीत के बाद ही गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होगी.

हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे

तभी इन पार्टियों के गठबंधन की औपचारिक रूप से घोषणा की जाएगी. हालांकि मुलाकात के बाद, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, 'प्रधानमंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही कह चुके हैं कि हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और आज मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे. जहां तक सीटों के समझौते की बात है तो सही समय पर जानकारी दे दी जाएगी' 

साथ में चुनाव लड़ेंगी बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस

वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा- 'हम ज़रूर जीतेंगे. हम 101% चुनाव जीतने जा रहे हैं. जब भी सीटों का बंटवारा होगा, विनेबिलिटी सबसे बड़ा और एकलौता फैक्टर होगा उसके बीच में सीट वाइस डिस्कशन होगा और सीटों का समझौता होगा.'

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि चन्नी ने जो घोषणाएं की हैं उनको जमीन पर उतरने में वक्त लगता है. 4 महीने से लेकर डेढ़ साल तक, अभी उन्होंने चीफ मिनिस्टरशिप संभाली नहीं तो उन्हें कुछ ज़्यादा पता नहीं है.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस साल सितंबर में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस बनाई थी. बता दें कि पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी इनमें से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 35 सीटें कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के लिए छोड़ी जाएंगी.  

खबर है कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल से कई मौजूदा व पूर्व विधायक जल्द ही पंजाब लोग कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि पंजाब लोक कांग्रेस का मिशन पंजाब में अगली सरकार बनाना है, न कि सिर्फ कांग्रेस को हराना.

 

Advertisement
Advertisement