पंजाब में आज (20 फरवरी) विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. यहां विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया के बीच राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टियां डेरा सच्चा सौदा से समर्थन ले रही हैं.
'डेरा सच्चा सौदा से समर्थन ले रहे अकाली और बीजेपी'
चन्नी ने ट्विटर पर लिखा, "अकाली और बीजेपी की साझेदारी खुलकर सामने आ चुकी है और दोनों डेरा सच्चा सौदा से समर्थन ले रहे हैं. उन्हें टीम बनाने दो, पंजाब के लोग इन भागीदारों के खिलाफ मिलकर काम कर रहे हैं और उन्हें अपने वोटों से सबक सिखाएंगे. बारात जिन्नी मरजी वद्दी होव पिंड तो घट ही हुंदी है. "
बता दें कि पिछले साल ही पंजाब के मुख्यमंत्री नियुक्त किए गए चन्नी राज्य में कांग्रेस पार्टी के सीएम उम्मीदवार हैं.
भगवंत मान और आप पर भी लगाए आरोप
उन्होंने भगवंत मान और आप पर भी धूरी में डेरा से समर्थन मांगने का आरोप लगाया. गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक वीडियो वायरल हुआ था. रोपड़ के इस वीडियो में वे पंजाब के मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने और बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के 'भैया' को दूर रखने की अपील करते दिख रहे हैं.
'पंजाब में न घुसने दें बिहार, यूपी और दिल्ली के भैयाओं को'
चन्नी रोपड़ में युवा कांग्रेस नेता बरिंदर सिंह ढिल्लों के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, यहां उन्होंने कहा कि आइए हम सभी पंजाबियों को एकजुट करें और बिहार, यूपी और दिल्ली के भैयाओं को पंजाब में प्रवेश न करने दें.
'तोड़ मरोड़ कर पेश किया मेरा बयान'
चन्नी ने बाद में एक स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है. यहां तक कि प्रियंका गांधी ने भी उनकी टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि, "मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था कि पंजाब को पंजाबियों द्वारा चलाया जाना चाहिए. उनके बयान को गलत समझा गया. मुझे नहीं लगता कि यूपी से कोई भी पंजाब आने और शासन करने में दिलचस्पी रखता है."