scorecardresearch
 

Punjab Election 2022: चरणजीत सिंह चन्नी होंगे कांग्रेस का CM फेस, लेकिन प्रचार में दिखेगा सिद्धू का 'पंजाब मॉडल'

चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को सीएम चेहरा बनाए (Congress Punjab CM Face) जाने की घोषणा राहुल गांधी ने लुधियाना में एक रैली के दौरान की. राहुल गांधी ने कहा, चरणजीत सिंह चन्‍नी गरीब घर के बेटे हैं. वे गरीबी को समझते हैं और गरीबी से निकले हैं. उनके खून में पंजाब है.

Advertisement
X
चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू (File Pic)
चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चन्‍नी 2 विधानसभा सीटों से लड़ रहे हैं चुनाव
  • दलित सिख समुदाय से आते हैं चरणजीत चन्नी

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) में कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा इसका ऐलान हो गया है. कांग्रेस ने वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब के लिए मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लुधियाना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान चन्नी के नाम की घोषणा की. 

Advertisement

इस दौरान राहुल गांधी ने पंजाब कांग्रेस में 'सदा चन्नी, सदा सीएम' का नारा दिया और चुनाव प्रचार का आगाज किया. राहुल गांधी ने कहा, 'कुछ दिन पहले मैंने संसद में कहा था कि देश में दो भारत बन रहे हैं - एक अमीरों के लिए और दूसरा गरीबों के लिए. अब पंजाब के लोगों ने भी कहा है कि उन्हें ऐसा सीएम चाहिए जो विनम्र पृष्ठभूमि से आए. मैं इस बात से सहमत हूं, ये सोच आपकी है.'

राहुल गांधी ने कहा, 'पंजाब के लोगों ने कहा, हमें गरीब घर का चीफ मिनिस्टर चाहिए. हमें वो व्यक्ति चाहिए, जो गरीब को समझे, जो भूख को समझे, जो गरीब व्यक्तियों के दिल में घबराहट होती है, वो उसे समझे, क्योंकि पंजाब को उस व्यक्ति की जरुरत है. इसलिए पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी पर भरोसा दिखाया है.'

Advertisement

चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम का चेहरा बनाए जाने के बाद राहुल गांधी ने एक थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया.

आम आदमी के सीएम हैं चन्नी

चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम का चेहरा बनाए जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में कहा, 'चरणजीत सिंह चन्नी आम आदमी के सीएम हैं. वह उन नेताओं से बिल्कुल अलग हैं जो अपने राजशाही महल से आगे ही नहीं निकले. उन्होंने कहा, चरणजीत सिंह चन्नी आम लोगों के लिए 24*7 उपलब्ध रहते हैं.

लोगों के साथ डिजिटल इंटरेक्शन करेंगे सीएम चन्नी

AICC के सोशल मीडिया प्रभारी गौरव पांधी ने कहा, 'हमारा ध्यान चन्नी सरकार द्वारा 111 दिनों में किए गए कार्यों पर प्रकाश डालना होगा. पंजाब कांग्रेस द्वारा किए गए वादे, जिनमें नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब मॉडल भी शामिल है. अगले 10 दिनों में एक नया सोशल मीडिया अभियान शुरू करेंगे. आम लोगों के साथ सीएम का ज्यादा डिजिटल इंटरेक्शन होगा. अब हम सीएम चन्नी के इर्द-गिर्द घूमते हुए गाने, एनिमेशन वीडियो लॉन्च करेंगे.'

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पंजाब में पार्टी का पूरा चुनावी अभियान चन्नी सरकार द्वारा किए गए कार्यों और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा अपने 'पंजाब मॉडल' में किए गए वादों पर केंद्रित होगा.

कांग्रेस का दलित चेहरा हैं चन्नी

चन्नी को सीएम का चेहरा बनाकर कांग्रेस दलित वोट बैंक को अपने हक में लाने चाहती है. दरअसल, पंजाब में दलितों की आबादी करीब 32 फीसदी है. चरणजीत सिंह चन्नी रामदसिया सिख समुदाय से आते हैं. 2007 से विधायक रहे चरणजीत सिंह चन्नी की हिंदू दलितों के साथ सिख समुदाय पर भी अच्छी पहुंच मानी जाती है. माना जा रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम का चेहरा बनाकर पार्टी दलित के साथ-साथ हिंदू दलित और अन्य जातिगत समीकरण साधने की कोशिश कर रही है.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement