scorecardresearch
 

Panchayat Aaj Tak Punjab: राघव चड्ढा को देखकर बोले सीएम चन्नी- इनको काला अंग्रेज नहीं कह सकता, ये यंग मैन हैं

Panchayat Aaj Tak Punjab: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. सीएम चन्नी ने उन्हें काला अंग्रेज बताया. हालांकि, जब राघव चड्ढा आए तो चन्नी ने कहा कि मैं उन्हें काला अंग्रेज नहीं कह सकता.

Advertisement
X
सीएम चन्नी और राघव चड्ढा. (फोटो-आजतक)
सीएम चन्नी और राघव चड्ढा. (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्यमंत्री चन्नी बोले- झूठ बोलते हैं केजरीवाल
  • चन्नी बोले- केजरीवाल को माफी मांगने की आदत

Panchayat Aaj Tak Punjab: पंजाब में 20 फरवरी को वोटिंग है और उससे पहले मंगलवार को चंडीगढ़ में पंचायत आजतक हो रही है. इसके पहले सेशन में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. सीएम चन्नी ने केजरीवाल की तुलना काले अंग्रेज से की. हालांकि, कार्यक्रम के दौरान जब आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा आए तो चन्नी ने कहा कि मैं उन्हें काला अंग्रेज नहीं कह सकता. 

Advertisement

सीएम चन्नी ने कहा कि बाहर के देश से अंग्रेज यहां आए थे, उन्होंने यहां ईस्ट इंडिया कंपनी खोली, नए-नए नारे दिए और देश को लूटा. इसी तरीके से ये काले अंग्रेज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिर अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि मैं उन्हें काला कहता हूं.

जब सीएम चन्नी मंच पर थे, तो उसी वक्त आप विधायक राघव चड्ढा भी अगले सत्र में शामिल होने के लिए पहुंच गए. उन्हें देखते ही चन्नी ने कहा, 'अब राघव चड्ढा जी आ गए हैं. हर रोज झूठ बोल रहे हैं. पैसे किसी से मिलते हैं और नाम मेरा लगा देते हैं. मैं इन्हें काला अंग्रेज नहीं कह सकता, ये तो यंग मैन हैं. बाहर से आए हैं, पंजाब को कब्जा करना चाहते हैं. पंजाब पंजाबियों का है और इसे हमारे पास ही रहने दो.'

Advertisement

सीएम चन्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले आरोप लगाते हैं और फिर चुनाव खत्म होते ही माफी मांग लेते हैं. उन्होंने कहा कि 'पहले झूठ बोलना और बाद में माफी मांगने की इनको आदत है. क्या मुख्यमंत्री हैं ये? ड्रामा है टोटल. मक्कार लोग हैं. अमृतसर-चंडीगढ़ के सबसे बड़े होटल में रहते हैं और नीचे उतरकर लोगों को दिखाने के लिए थ्री-व्हीलर में बैठते हैं. अरे क्या ड्रामे करते हो आप?'

उन्होंने कहा कि अगर आप वाकई गरीब की मदद करना चाहते हो तो दिल से करो. दिल्ली के गरीबों की मदद करो. दिल्ली के किसानों को फ्री बिजली दो. ये पहले तूफान जैसे बातों को खड़ी करते हैं और थोड़ी सी बारिश होती है तो बैठ जाते हैं.

 

Advertisement
Advertisement