पंजाब के मोगा से एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद को टिकट मिलने से नाराज वर्तमान कांग्रेस विधायक डॉक्टर हरजोत कमल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. माना जा रहा है कि उन्हें मोगा सीट से बीजेपी चुनाव मैदान में उतार सकती है.
जब मालविका सूद ने कांग्रेस का दामन थामा था, तभी से वर्तमान विधायक डॉक्टर हरजोत कमल ने नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से दूरी बना ली थी. इस बीच हरजोत कमल के समर्थन में कई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया थी.
मोगा से कांग्रेस विधायक और लोकप्रिय नेता डॉ. हरजोत कमल जी को आज भाजपा में प्रवेश कराते हुए हृदय से खुशी हुई।
उनके जुड़ने से मोगा क्षेत्र में हमारा जनाधार बढ़ेगा। उनके नाम में भी कमल है।@BJP4Punjab#Punjab#NawaPunjabBhajpaDeNaal pic.twitter.com/7FcIKeNJy1
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 15, 2022
86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करने वाली मालविका सूद मोगा से कांग्रेस की प्रत्याशी होंगी. बताया जा रहा है कि भारी विरोध को दरकिनार करते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है.
कंप्यूटर इंजीनियर मालविका सूद मोगा शहर में काफी समय से सामाजिक कार्य कर रही हैं. वो तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं. मालविका ने हाल ही में उन्होंने मोगा में 1000 छात्रों को साइकिल बांटी थी. इस दौरान सोनू सूद भी मौके पर मौजूद थे.
चमकौर साहिब से चुनाव मैदान में होंगे चन्नी
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से चुनाव मैदान में होंगे जबकि अमृतसर पूर्व से नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा डेरा बाबा नानक सीट से चुनाव लड़ेंगे.
14 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
पंजाब में एक चरण में वोटिंग होगी. राज्य के सभी 117 सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी. पंजाब में चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 21 जनवरी को जारी होगा. 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे, 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 10 मार्च को चुनावों के नतीजे आएंगे. पंजाब में 117 विधानसभा सीटों में से 34 सीटें आरक्षित हैं.