scorecardresearch
 

न सिद्धू, न चन्नी पर सीधा दांव... केजरीवाल के फॉर्मूले से पंजाब के लिए सीएम चेहरा खोज रही है कांग्रेस

बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने सीएम चेहरे के लिए जिन नामों को विकल्प में रखा है, वे चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू हैं. इसके अलावा तीसरा ऑप्शन बिना है कि कांग्रेस बिना सीएम चेहरे के चुनाव मैदान में उतरे. 

Advertisement
X
राहुल गांधी ने पंजाब दौरे के दौरान कहा था कि वे चुनाव से पहले सीएम चेहरे का ऐलान करेंगे.
राहुल गांधी ने पंजाब दौरे के दौरान कहा था कि वे चुनाव से पहले सीएम चेहरे का ऐलान करेंगे.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राहुल ने पंजाब दौरे पर कहा था- जल्द सीएम फेस का करेंगे ऐलान
  • कांग्रेस ने सीएम चेहरे के लिए सिर्फ सिद्धू और चन्नी का नाम रखा

पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. इससे पहले कांग्रेस ने पंजाब में सीएम चेहरे की खोज शुरू कर दी है. कांग्रेस आम आदमी पार्टी की तरह ही कॉल के माध्यम से सीएम चेहरे पर लोगों की राय मांग रही है. दरअसल, आप ने भी भगवंत मान को सीएम चेहरा बनाने से पहले पंजाब के लोगों की राय ली थी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने सीएम चेहरे के लिए जिन नामों को विकल्प में रखा है, वे चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू हैं. इसके अलावा तीसरा ऑप्शन बिना है कि कांग्रेस बिना सीएम चेहरे के चुनाव मैदान में उतरे. 

ऑप्शन में जाखड़ का नाम नहीं

बताया जा रहा है कि ऑप्शन में कांग्रेस ने सुनील जाखड़, सुखजिंदर रंधावा जैसे नामों को शामिल नहीं किया है. जबकि हाल ही में सुनील जाखड़ ने दावा किया था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद ज्यादातर कांग्रेस विधायकों ने उन्हें सीएम बनाने के लिए वोट किया था. जबकि सिद्धू को 6 और चरणजीत चन्नी को सिर्फ 2 वोट मिले थे. 

राहुल गांधी ने जालंधर में वर्चुअल रैली के दौरान कहा था कि कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ उतरेगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से परामर्श करने के बाद जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा. राहुल का यह बयान ऐसे वक्त पर आया था, जब सिद्धू औऱ चन्नी अपनी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. 

Advertisement

सिद्धू और चन्नी ने की थी सीएम चेहरे के ऐलान करने की अपील

नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चन्नी समेत तमाम कांग्रेसी बार-बार मौका मिलते ही राहुल गांधी से मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की मांग करते रहे हैं. जालंधर में राहुल गांधी के सामने मंच पर भी सिद्धू और चन्नी ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा की मांग उठाई थी. ऐसे में राहुल गांधी ने तुरंत फैसला लेने के बजाय पार्टी कार्यकर्ताओं के पाले में गेंद डाल दी है और कहा कि जल्द ही चेहरा घोषित करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement