scorecardresearch
 

Panchayat Aaj Tak Punjab: कौन होगा राजस्थान में अगला कांग्रेस सीएम चेहरा? सचिन पायलट ने दिया ये जवाब

पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होनी है. पंजाब चुनाव को लेकर आजतक पंचायत कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान की राजनीति पर अपना रूख साफ किया.

Advertisement
X
पंचायत आज तक पंजाब कार्यक्रम में सचिन पालयट
पंचायत आज तक पंजाब कार्यक्रम में सचिन पालयट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजनीति में हालात हमेशा एक जैसे नहीं रहते: पायलट
  • मुझसे कांग्रेस पार्टी जो कहेगी मैं करूंगाः पायलट

Panchayat Aaj Tak Punjab: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) के मतदान का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 20 फरवरी को होने वाली वोटिंग से पहले राजस्थान कांग्रेस के बड़े चेहरों में शुमार सचिन पालयट पंजाब में प्रचार कर रहे हैं. मतदान से पहले पंचायत आज तक पंजाब में कांग्रेस नेता सचिन पायलट से जब पूछा गया कि क्या वो राजस्थान में कांग्रेस का चेहरा होंगे?

Advertisement

इस सवाल का जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कहा, राजस्थान में 18 महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस बार कांग्रेस सत्ता में दोबारा आएगी. मेरी पोस्ट क्या होगी इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेंगे. मेरा पूरा ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि कांग्रेस राजस्थान की सत्ता में दोबारा आए. 

कांग्रेस में बगावत किए जाने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा, 'जब भी कोई नेता कांग्रेस छोड़कर जाता है तो वह उसका व्यक्तिगत निर्णय है. मैं अपनी बात करूं तो 20 सालों में मुझसे पार्टी ने जो राजस्थान में, दिल्ली में, संसद में और पंजाब में करने के लिए कहा मैं दिन और रात मेहनत कर रहा हूं.' अशोक गहलोत सरकार से बगावत किए जाने और रिसोर्ट में कांग्रेस विधायकों के साथ रहने और बीजेपी नेताओं से उनकी मुलाकात के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा, मेरे मतभेद कांग्रेस पार्टी से थे. मैंने दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात की. मेरे द्वारा उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए कमेटी बनाई गई. 

Advertisement

क्या कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होना चाहते थे सचिन पायलट?

सचिन पायलट ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि यह एक तरह की अफवाह है. राजनीति में कोई किसी के साथ बंधा हुआ नहीं होता है. मैं 20 सालों से कांग्रेस से जुड़ा हुआ हूं और आगे भी जुड़ा रहूंगा.

राजस्थान की सत्ता में दोबारा आएगी कांग्रेस की सरकार

पायलट ने कहा, राजस्थान में सरकार हमारी है. मेरी सोच बिल्कुल स्पष्ट है. पिछले 30 सालों में राजस्थान में एक बार कांग्रेस एक बार बीजेपी आती है. लोगों की धारणा बन चुकी है कि राजस्थान में हर बार सरकार बदलती है. लेकिन इस बार कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी. 

कांग्रेस नेता सचिन पालयट ने कहा, हम राजस्थान की आम जनता के बीच जाएंगे और लोगों से बात करेंगे. क्या कमी है और कैसे चीजों को ठीक किया जा सकता है, ताकि राजस्थान में कांग्रेस का परचम लहराया जा सके.

ये भी पढ़ें: - 

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement