पंजाब में विधानसभा चुनाव सिर पर होने के बाद भी सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में आपसी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लाख कोशिश के बाद भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को मात देने में अब तक नाकाम ही रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के एक ट्वीट ने सिद्धू की मुश्किलों में और इजाफा कर दिया है.
कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें पंजाब चुनाव के लिए चरणजीत चन्नी को ही सीएम फेस बनाए जाने की तरफ इशारा किया गया है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 36 सेकंड का वीडियो साझा कर एक तरह से अनौपचारिक रूप से चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
यह वीडियो ऐसे समय में कांग्रेस द्वारा ट्वीट किया गया है जब मुख्यमंत्री चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू दोनों ने कहा था कि राज्य में सीएम चेहरा घोषित किया जाना चाहिए.
बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ। pic.twitter.com/qQOZpnKItd
— Congress (@INCIndia) January 17, 2022
ऐसे में गुटबाजी को लेकर कांग्रेस आलाकमान अपना स्टैंड स्पष्ट करने से कतरा रहा है, जबकि पार्टी के पुराने नेताओं के बीच सीएम पद का चेहरा बनने के लिए कांटे की टक्कर नजर रही है.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से जो ट्वीट किया गया है उसमें बॉलीवुड स्टार सोनू सूद हैं जो सीएम उम्मीदवार की बात करते नजर आ रहे हैं. ट्वीट में सीएम चन्नी की क्लिप नजर आ रही है. क्लिप में कोई अन्य नेता दिखाई नहीं दे रहा है.
पंजाब कांग्रेस ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट किया है. इसके साथ, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर यह कहा है कि कांग्रेस ने आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए सीएम उम्मीदवार के रूप में चन्नी ने सभी को पीछे छोड़ दिया है.
चुनाव तारीख बढ़ी
रविदास जयंती की वजह से पंजाब में चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई गई है. चुनाव आयोग ने 14 फरवरी को होने वाले चुनाव की तारीख को बढ़ा कर 20 फरवरी कर दिया है. 16 फरवरी को रविदास जयंती है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद पहले कांग्रेस, फिर बीजेपी और बाद में अन्य दलों ने भी चुनाव आयोग से तारीख आगे बढ़ाने की अपील की थी.
ये भी पढ़ें: