पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) में बन रहे सियासी समीकरण और राजनीतिक सरगर्मियों पर चर्चा करने के लिए, आजतक ने 'पंचायत आजतक- पंजाब' का आयोजन किया. कार्यक्रम में पंजाब के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब से आम आदमी पार्टी से सांसद और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान भी पहुंचे.
भगवंत मान के शराब पीने को लेकर उनपर कई आरोप लगाए जा रहे हैं, साथ ही उनके पुराने वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इस पर उनसे सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि एक सवाल जिसे कई बार उठाया गया है 'No CM after 6 PM' इस पर आप क्या कहेंगे.
भगवंत इस सवाल का जवाब देते उससे पहले ही अरविंद केजरीवाल ने इस सवाल का जवाब दे दिया. भगवंत मान को बचाते हुए उन्होंने कहा कि - ' जब हमने भगवंत मान को सीएम पद का उम्मीदवार बनाने की घोषणा की, तो चन्नी साहब और सुखबीर बादल साहब ने 50-50 लोगों की टीम बैठाई और कहा कि ये 48 साल का लड़का है. इसने पिछले 48 सालों में जो भी गड़बड़ की है सारी निकालो. उन्होंने आगे पीछे सब टटोला और उन्हें भगवंत मान के 10-15 साल पुराने तीन वीडियो मिले, और कुछ नहीं मिला.
उन्होंने आगे कहा कि 'मान 7 साल से सांसद है, इनका कोई घोटाला वगैरह नहीं है. तो यह चन्नी और बादल सरकार से सर्टिफिकेट लेकर आया है कि ये पंजाब का सबसे ईमानदार आदमी है, इसने एक पैसे की चोरी नहीं की है. इसलिए वे बस 3 वीडियो वायरल किए जा रहे हैं.'
ये भी पढ़ें