दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal Punjab Visit) बुधवार यानी आज पंजाब दौरे पर जा रहे हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए अरविंद केजरीवाल का दो दिन का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. केजरीवाल का ये दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जबकि सत्ताधारी कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है.
आम आदमी पार्टी ने खुद कहा है कि दिल्ली सीएम वहां कुछ बड़े ऐलान भी कर सकते हैं. अपने दो दिन के दौरे में केजरीवाल कुछ व्यापारियों से भी मिलेंगे. इसके साथ-साथ वह पंजाब के लिए उनका दूसरा गारंटी कार्ड भी लॉन्च करेंगे. बता दें कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने पर दिल्ली की तरह फ्री बिजली देने का वादा किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल 29 सितंबर को करीब 3 बजे लुधियाना में होंगे. वहां वह बिजनेसमैन और इंडस्ट्री के लोगों से मीटिंग करेंगे. इसके बाद 30 सितंबर को वह 11 बजे दूसरा गारंटी कार्ड लॉन्च करेंगे.
दिल्ली सीएम के दौरे से पहले आप ने एक ट्वीट में कहा था, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. वह कल लुधियाना जाएंगे और व्यापारियों से मिलेंगे. केजरीवाल 30 सितंबर को संवाददाता सम्मेलन करेंगे. इसमें बड़ी घोषणाएं होंगी.’ वहीं पंजाब में आप के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने ट्वीट किया था, ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर जायेंगे.’
पंजाब में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP
पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. अगले साल की शुरुआत में यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. पंजाब में अभी कांग्रेस सरकार है, जो आपसी कलह से जूझ रही है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब में पहली बार 2017 में विधानसभा चुनाव लड़ा था. तब आप 20 सीटों पर जीत दर्ज कर दूसरा सबसे बड़ा दल बनकर सामने आई थी. पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आप पार्टी सभी 117 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी. इसके साथ-साथ इसबार चुनाव किसी नेता को सीएम पद का दावेदार बनाकर लड़ा जाएगा. पार्टी ने पिछले चुनाव में ऐसा नहीं किया था.