scorecardresearch
 

कैप्टन अमरिंदर ने अपनी नई पार्टी के नाम का किया ऐलान, कांग्रेस से दिया इस्तीफा

पंजाब में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही अपनी पार्टी से नाराज चल रहे कैप्टन अमरिंदर ने कांग्रेस से आधिकारिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है. सोनिया को भेजे अपने पत्र में उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर चिंता भी जताई है.

Advertisement
X
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी को 7 पेज का इस्तीफा भेजा
  • अमरिंदर सिंह की नई पार्टी का नाम होगा पंजाब लोक कांग्रेस
  • कैप्टन की नई पार्टी का रजिस्ट्रेशन चुनाव आयोग के पास लंबित

लंबे समय से नाराज चल रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार आज मंगलवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस से इस्तीफा देने के साथ ही कैप्टन ने अपनी नई पार्टी का ऐलान भी कर दिया.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी को 7 पेज का इस्तीफा भेजा है. कैप्टन अमरिंदर ने अपने इस्तीफे में कांग्रेस आलाकमान की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले पर चिंता व्यक्त की है और सोनिया गांधी को लिखा है कि एक दिन कांग्रेस आलाकमान को अपने इस फैसले पर पछताना पड़ेगा. 

साथ ही 7 पन्नों की अपनी चिट्ठी में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के साथ अपने कई सालों के जुड़ाव और मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए पंजाब के हित में किए गए कामों का लेखा-जोखा भी पेश किया है.

इसे भी क्लिक करें --- सिद्धू ने अमरिंदर को बताया सबसे बेकार सीएम, कैप्टन का जवाब- उसमें दिमाग नहीं, ज्यादा बोलता है

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अपनी नई पार्टी के नाम भी ऐलान कर दिया है. उनकी नई पार्टी का नाम होगा पंजाब लोक कांग्रेस.

Advertisement

चुनाव आयोग के पास पंजीकरण के लिए लंबित

लंबे इंतजार को खत्म करते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज मंगलवार को अपनी नई पार्टी के नाम का खुलासा करते हुए पंजाब लोक कांग्रेस बताया. पार्टी का पंजीकरण चुनाव आयोग के पास अनुमोदन के लिए लंबित है.

इसका खुलासा करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि चूंकि उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह अपनी पार्टी बनाएंगे, इसलिए उनके वकीलों की टीम इस प्रक्रिया पर काम कर रही है और उन्होंने चुनाव आयोग में पंजीकरण के लिए आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को प्रस्तावित नाम पंजाब लोक कांग्रेस पर कोई आपत्ति नहीं है.

चुनाव चिन्ह अभी तय होगा

पार्टी के चुनाव चिन्ह के बारे में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने तीन चुनाव चिन्ह दिए हैं जिनमें से एक का चुनाव किया जाना है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने तीन अलग-अलग चुनाव चिन्ह भी जमा किए हैं और अंतिम चुनाव चिन्ह छह प्रतीकों के सेट से चुना जाएगा, तीन चुनाव आयोग द्वारा सुझाए गए और तीन पार्टी द्वारा प्रस्तावित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि पार्टी की औपचारिक शुरुआत बाद में की जाएगी. पार्टी की शुरुआत के समय नीतियों, कार्यक्रमों, एजेंडे और विजन के बारे में बताया जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement