पंजाब के फाजिल्का जिले की एक विधानसभा सीट है फाजिल्का विधानसभा सीट. फाजिल्का विधानसभा सीट फाजिल्का जिले के जिला मुख्यालय की सीट है. फाजिल्का शहर, फाजिल्का जिले का जिला मुख्यालय है. भौगोलिक लिहाज से बात करें तो इस जिले की पश्चिमी सीमा पाकिस्तान से लगती है. इसके पूर्व में सूबे का ही श्रीमुक्तसर साहिब और उत्तर में फिरोजपुर जिला है. फाजिल्का के दक्षिण में राजस्थान राज्य है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
फाजिल्का विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की चर्चा करें तो यहां से 1977 और 1980 में कांग्रेस के कांसी राम, 1985 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राधा कृष्ण विधायक निर्वाचित हुए थे. 1992 में निर्दल और 2002 में कांग्रेस के टिकट पर मोहिंदर कुमार इस सीट से जीते. 1997, 2007 और 2012 में फाजिल्का सीट से बीजेपी के सुरजीत कुमार ज्ञानी विधानसभा पहुंचे.
2017 का जनादेश
फाजिल्का विधानसभा सीट से 2017 में कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे देवेंद्र सिंह गुबाया विधायक निर्वाचित हुए. कांग्रेस के देवेंद्र सिंह ने बीजेपी के सुरजीत कुमार ज्ञानी को करीबी मुकाबले में 265 वोट से हरा दिया था. निर्दलीय उम्मीदवार रणदीप कौर तीसरे और आम आदमी पार्टी (एएपी) के उम्मीदवार समरवीर सिंह सिद्धू चौथे स्थान पर रहे थे.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
फाजिल्का विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र सिंह गुबाया का दावा है कि उनके कार्यकाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके का विकास हुआ है. विरोधी दलों के नेता विधायक के दावों को हवा-हवाई बता रहे हैं. कांग्रेस ने इस दफे भी देवेंद्र को ही टिकट दिया है. बीजेपी ने तीन बार के पूर्व विधायक सुरजीत कुमार ज्ञानी, आम आदमी पार्टी ने नरिंदर पाल सिंह सवना और शिरोमणि अकाली दल ने हंसराज जोशन को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट के लिए मतदान 20 फरवरी और मतगणना 10 मार्च को होनी है.