scorecardresearch
 

Fazilka Assembly Seat: करीबी मुकाबले में जीती थी कांग्रेस, देवेंद्र बचा पाएंगे सीट?

फाजिल्का विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होता रहा है. 2017 के चुनाव में कांग्रेस के देवेंद्र सिंह गुबाया ने करीबी मुकाबले में बीजेपी के सुरजीत कुमार ज्ञानी को हरा दिया था.

Advertisement
X
पंजाब Assembly Election 2022 फाजिल्का विधानसभा सीट
पंजाब Assembly Election 2022 फाजिल्का विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फाजिल्का जिले के मुख्यालय की सीट है फाजिल्का
  • फाजिल्का से 3 बार विधायक रहे बीजेपी के सुरजीत

पंजाब के फाजिल्का जिले की एक विधानसभा सीट है फाजिल्का विधानसभा सीट. फाजिल्का विधानसभा सीट फाजिल्का जिले के जिला मुख्यालय की सीट है. फाजिल्का शहर, फाजिल्का जिले का जिला मुख्यालय है. भौगोलिक लिहाज से बात करें तो इस जिले की पश्चिमी सीमा पाकिस्तान से लगती है. इसके पूर्व में सूबे का ही श्रीमुक्तसर साहिब और उत्तर में फिरोजपुर जिला है. फाजिल्का के दक्षिण में राजस्थान राज्य है.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

फाजिल्का विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की चर्चा करें तो यहां से 1977 और 1980 में कांग्रेस के कांसी राम, 1985 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राधा कृष्ण विधायक निर्वाचित हुए थे. 1992 में निर्दल और 2002 में कांग्रेस के टिकट पर मोहिंदर कुमार इस सीट से जीते. 1997, 2007 और 2012 में फाजिल्का सीट से बीजेपी के सुरजीत कुमार ज्ञानी विधानसभा पहुंचे.

2017 का जनादेश 

फाजिल्का विधानसभा सीट से 2017 में कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे देवेंद्र सिंह गुबाया विधायक निर्वाचित हुए. कांग्रेस के देवेंद्र सिंह ने बीजेपी के सुरजीत कुमार ज्ञानी को करीबी मुकाबले में 265 वोट से हरा दिया था. निर्दलीय उम्मीदवार रणदीप कौर तीसरे और आम आदमी पार्टी (एएपी) के उम्मीदवार समरवीर सिंह सिद्धू चौथे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

फाजिल्का विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक देवेंद्र सिंह गुबाया का दावा है कि उनके कार्यकाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके का विकास हुआ है. विरोधी दलों के नेता विधायक के दावों को हवा-हवाई बता रहे हैं. कांग्रेस ने इस दफे भी देवेंद्र को ही टिकट दिया है. बीजेपी ने तीन बार के पूर्व विधायक सुरजीत कुमार ज्ञानी, आम आदमी पार्टी ने नरिंदर पाल सिंह सवना और शिरोमणि अकाली दल ने हंसराज जोशन को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट के लिए मतदान 20 फरवरी और मतगणना 10 मार्च को होनी है.

 

Advertisement
Advertisement