scorecardresearch
 

Firozpur Urban Assembly Seat: क्या कांग्रेस के परमिंदर सिंह पिंकी लगाएंगे जीत की हैट्रिक

फिरोजपुर अर्बन सीट (Firozpur Urban assembly) पर 1951 से ही विधानसभा चुनाव लड़े जा रहे हैं और अगर मोटे तौर पर नतीजों की बात करें तो वैसे तो यहां मिला-जुला रुझान ही रहा है. फिर भी यहां पर कांग्रेस का ही कब्जा ज्यादा रहा है.

Advertisement
X
Firozpur Urban assembly
Firozpur Urban assembly
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 1997 से 2007 के बीच बीजेपी ने लगाई जीत की हैट्रिक
  • बीजेपी से पहले कांग्रेस के बाल मुकुंद ने हैट्रिक लगाई
  • 2017 के चुनाव में कांग्रेस के परमिंदर सिंह पिंकी जीते

पंजाब विधानसभा में फिरोजपुर अर्बन की क्रम संख्या 76 है. यह फिरोजपुर जिले में स्थित है और फिरोजपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह सामान्य वर्ग के लिए निर्वाचन क्षेत्र है. कांग्रेस के परमिंदर सिंह पिंकी की नजर इस बार के चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी.

Advertisement

सामाजिक तानाबाना   

अगर हम फिरोजपुर सीट की बात करें, तो फिरोजपुर एक सरहदी जिला है जो पाकिस्तान  के साथ लगता है. फिरोजपुर सिटी से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर जीरो लाइन है. इस सीट का ऐतिहासिक तौर महत्व है. फिरोजपुर के हुसैनी वाला में जहां पर शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव का समाधि स्थल है, जहां पर लोग दूर-दूर से शहीदों को नमन करने के लिए आते हैं.
 
क्षेत्र में कोई भी सामाजिक और धार्मिक समीकरण नहीं है और ना ही इस सीट का  आर्थिक या पर कोई महत्व है. इस विधानसभा हलके में साल 2017 में कुल 178050 वोटर्स हैं जिसमें 125450 वोटर्स ने वोट डाले थे. 

राजनीतिक पृष्ठभूमि

फिरोजपुर अर्बन सीट पर 1951 से ही विधानसभा चुनाव लड़े जा रहे हैं और अगर मोटे तौर पर नतीजों की बात करें तो वैसे तो यहां मिला-जुला रुझान ही रहा है. फिर भी यहां पर कांग्रेस का ही कब्जा ज्यादा रहा है. जहां तक मतदान के वोटिंग पैटर्न का सवाल है, तो लोग जो पार्टी विकास के वादे करती है लोग उसी पार्टी को अपना मत देते हैं.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें ---  Gidderbaha Assembly Seat: अकाली दल की परंपरागत सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रख पाएंगे राजा वडिंग?

परमिंदर सिंह पिंकी की नजर जहां 2022 में जीत की हैट्रिक पर है तो भारतीय जनता पार्टी 1997, 2002 और 2007 तक लगातार 3 चुनाव जीतकर हैट्रिक लगा चुकी है. खास बात यह है कि बीजेपी से पहले कांग्रेस के बाल मुकुंद ने हैट्रिक लगाई थी. बाल मुकुंद ने 1980, 1985 और 1992 में चुनाव में जीत हासिल की थी. 2012 के चुनाव में कांग्रेस के परमिंदर सिंह ने सुखपाल सिंह को हराते हुए जीत का सिलसिला शुरू किया था.

कांग्रेस के MLA परमिंदर सिंह पिंकी
कांग्रेस के MLA परमिंदर सिंह पिंकी

2017 का जनादेश 

अगर हम इस सीट के 2017 के जनादेश की बात करें तो फिलहाल फिरोजपुर अर्बन सीट पर कांग्रेस के परमिंदर सिंह पिंकी काबिज हैं. जिन्हें इस चुनावों में 67559 वोट पड़े थे. जबकि इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी सुखपाल सिंह को 37972 वोट मिले और दूसरे नंबर पर रहे थे. जबकि तीसरे नंबर पर 16202 वोट लेकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह रहे थे.

रिपोर्ट कार्ड

61 वर्षीय परमिंदर सिंह पिंकी उच्च शिक्षा प्राप्त नेता हैं. उन्होंने अमेरिका से बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) की डिग्री हासिल की. परमिंदर सिंह के परिवार में धर्मपत्नी इंदरजीत कौर के इलावा दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं.

Advertisement

जहां तक विधायक की राजनीतिक उपलब्धियों का सवाल है, तो उनकी ओर से क्षेत्र का भी मुद्दा या समस्या विधानसभा में उठाते हैं और फिरोजपुर को साफ सुथरा तथा सुंदर बनाने को लेकर काफी काम किया है.

(इनपुट- अक्षय गलहोत्रा)

 

Advertisement
Advertisement