scorecardresearch
 

Gill Assembly Seat: बीजेपी-अकाली के अलग होने से AAP को मिल सकता है फायदा!

गिल विधानसभा सीट: 2017 के विधानसभा चुनावों में कुलदीप सिंह वेद को 67927 वोट और आम आदमी पार्टी के जीवन सिंह संगोवल को 59286 वोट मिले थे, जबकि दर्शन सिंह शिवालिक तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 46476 मत हासिल हुए.

Advertisement
X
Punjab Assembly Election 2022( Gill Assembly Seat)
Punjab Assembly Election 2022( Gill Assembly Seat)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस के पास है यह सीट
  • AAP को इस बार मिल सकता है फायदा

पंजाब के लुधियाना जिले स्थित गिल हलका में 2012 में अकाली-भाजपा उम्मीदवार दर्शन सिंह शिवालिक ने बाजी मारी थी. लेकिन 2017 में समीकरण बदले और कांग्रेस के कुलदीप सिंह वेद ने दर्शन सिंह शिवालिक को मात दे दी.

Advertisement

गौरतलब है कि कुलदीप सिंह वेद ने जब विधानसभा चुनाव में अपना कदम रखा तो उस समय वह मोगा जिले के डिप्टी कमिश्नर के पद पर आसीन थे. वहां से इस्तीफा देकर उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

2017 के पंजाब विधानसभा चुनावों में कुलदीप सिंह वेद को 67927 वोट, आम आदमी पार्टी के जीवन सिंह संगोवल को 59286 वोट मिले. जबकि दर्शन सिंह शिवालिक तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 46476 मत हासिल हुए. इस तरह इस क्षेत्र में भी आम आदमी पार्टी ने अच्छे खासे वोट हासिल किए.

आगामी 2022 चुनावों में यहां गणित बदल सकता है क्योंकि मौजूदा विधायक कुलदीप सिंह वेद ज्यादा क्षेत्र के लिए कुछ कर नहीं पाए हैं और उन्हें एंटी इनकंबेंसी का सामना भी करना पड़ सकता है.

और पढ़ें- Faridkot Assembly Seat: पिछले 25 साल से बदल रही हार-जीत, इस बार भी जारी रहेगी परंपरा?

Advertisement

वहीं अकाली भाजपा का गठबंधन अब टूट चुका है और अकाली बसपा का गठबंधन हो चुका है. जिससे भाजपा अकाली का गणित भी बिगड़ेगा. इसका सीधा लाभ आम आदमी पार्टी को हो सकता है. इस इलाके में नशा और विकास दो मुद्दे हैं. लोग चाहते हैं कि इस पर जोर शोर से कार्य किया जाए. लेकिन लोगों के हाथ में निराशा ही लगी है. 61 वर्षीय कुलदीप वैद, पूर्व IAS अधिकारी हैं और डिप्टी कमिश्नर मोगा के पद से इस्तीफा देकर वो चुनावी जंग में उतरे थे और सफल रहे. उनका बेटे हरकीरण वेद पार्षद हैं.

 

Advertisement
Advertisement