कर्नाटक में पिछले 1 महीने से जारी हिजाब विवाद की एंट्री अब पंजाब चुनाव में भी हो गई है. पंजाब कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ ने हिजाब विवाद पर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. जाखड़ ने कहा कि आज हिजाब पर सवाल उठाया जा रहा है. कल सिखों की दस्तार (पगड़ी) पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 14 फरवरी को पंजाब आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पूरे विवाद पर जवाब देना होगा. सुनील जाखड़ ने हिजाब विवाद पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और अकाल तख्त की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए.
अंबिका सोनी पर जाहिर की नाराजगी
सुनील जाखड़ ने अंबिका सोनी पर भी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे होने के बावजूद सीएम की कुर्सी नहीं दी गई. उस वक्त मेरे पक्ष में 40 विधायक थे. अंबिका सोनी ने राहुल गांधी को हिंदू की बजाय जट सिख चेहरे को सीएम बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि अंबिका सोनी हैं कौन और वो पंजाब के बारे में क्या जानती हैं. जाखड़ ने आगे कहा कि मैंने उस समय भी अम्बिका सोनी को कहा था कि तुमने पंजाब की पीठ में छुरा मारा है.
जालंधर में होनी है पीएम मोदी की जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को पंजाब के जालंधर में फिजिकल रैली केरेंगे. पंजाब के प्रदेश भाजपा महसचिव जीवन गुप्ता ने बताया था कि पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पंजाब की जनता से भी संवाद करेंगे. जालंधर में दोपहर 2 बजे पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि पंजाब की 117 सीटों पर (Punjab Polling Schedule) एक चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.
एक जनवरी को उडुपी से शुरू हुआ था विवाद
कर्नाटक में हिजाब पर विवाद 1 जनवरी 2022 को शुरू हुआ था. राज्य के उडुपी जिले के महिला प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज से यह विवाद शुरू हुआ. यहां मुस्लिम स्कूली छात्राओं को हिजाब पहनकर आने से मना किया गया. मुस्लिम छात्राओं ने इसका विरोध किया. ये बात धीरे-धीरे फैलने लगी और विरोध के तौर पर राज्य के दूसरे कॉलेजों में भी मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनकर आने लगीं. हिंदू छात्रों ने इसके विरोध में भगवा शॉल पहनकर क्लास में आना शुरू कर दिया. इस मामले पर कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. कोर्ट ने सुनवाई तक विद्यार्थियों को कोई भी धार्मिक पहनावा कॉलेज न पहनकर आने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट में भी कई लोगों ने मामले की सुनवाई को लेकर याचिका लगाई हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.