पंजाब के फरीदकोट जिले की एक विधानसभा सीट है जैतु विधानसभा सीट. जैतु एक कस्बा है. फिरोजपुर जिले में जैतु एक तहसील भी है. ये बठिंडा शहर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर है. जैतु पंजाब के प्रमुख औद्योगिक शहर लुधियाना से करीब 130 किलोमीटर दूर है. ये कस्बा अमृतसर से 150, पटियाला से करीब 180 और चंडीगढ़ से 234 किलोमीटर दूर है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
जैतु विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की बात करें तो इस विधानसभा सीट से 2012 में कांग्रेस के जोगिंदर सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे. जोगिंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के गुरदेव सिंह को हराया था. पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब की अमरजीत कौर तीसरे नंबर पर रही थी. बहुजन समाज पार्टी के बलबीर सिंह को भी 2633 वोट मिले थे. बहुजन समाज पार्टी के बलबीर सिंह चौथे स्थान पर रहे थे.
2017 का जनादेश
जैतु विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत मिली थी. आम आदमी पार्टी (एएपी) के बलदेव सिंह जीते थे. एएपी के बलदेव सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहम्मद सादिक को 9993 वोट से हरा दिया था. एसएडी के मंजीत सिंह उर्फ सुब्बा सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बलवीर सिंह चौथे स्थान पर रहे थे.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
जैतु विधानसभा क्षेत्र में विकास के दावे एएपी के नेता कर रहे हैं. एएपी ने इस दफे अमोलक सिंह को उम्मीदवार बनाया है. एएपी के अमोलक सिंह के सामने एसएडी से सुबा सिंह बादल को टिकट दिया है. कांग्रेस ने दर्शन सिंह दिलवान और संयुक्त अकाली ने परमजीत कौर गुलशन को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव नतीजे 10 मार्च को मतगणना के बाद आएंगे.