पंजाब के कपूरथला जिले की एक विधानसभा सीट है कपूरथला विधानसभा सीट. कपूरथला विधानसभा सीट कपूरथला जिले के जिला मुख्यालय की सीट है. कपूरथला पंजाब का एक प्रमुख शहर है जो जालंधर के करीब है. इस शहर को कभी पंजाब का पेरिस भी कहा जाता था. पंच मंदिर, शालीमार बाग और कपूरथला के अंतिम शासक महाराजा जगतजीत सिंह का महल इस शहर के प्रमुख आस्था के केंद्र और आकर्षण हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
कपूरथला विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की चर्चा करें तो यहां से 1977 में जनता पार्टी के हुकुम चंद, 1980 और 1997 में शिरोमणि अकाली दल के रघबीर सिंह, 1985 में कांग्रेस के कृपाल सिंह विधायक निर्वाचित हुए. 1992 में कांग्रेस के गुलजार सिंह, 2002 और 2012 में कांग्रेस के राणा गुरजीत सिंह, 2007 में कांग्रेस की राणा राजवंश कौर इस सीट से विधानसभा पहुंची थीं.
2017 का जनादेश
कपूरथला विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बाजी कांग्रेस के ही हाथ लगी थी. कांग्रेस के राणा गुरजीत सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिरोमणि अकाली दल के एडवोकेट परमजीत सिंह को 28817 वोट के बड़े अंतर से हरा दिया था. आम आदमी पार्टी के सुखवंत सिंह तीसरे और बसपा के मनोज कुमार नाहर चौथे स्थान पर रहे थे.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह विकास का दावा कर रहे हैं तो वहीं विरोधी दलों के नेता इन दावों को हवा-हवाई बताते हुए समस्याएं गिना रहे हैं. जनता किसके दावे पर यकीन कर 20 फरवरी को मतदान करती है, ये तो 10 मार्च की तारीख ही बताएगी. कांग्रेस ने इस दफे भी राणा गुरजीत सिंह को ही उम्मीदवार बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने रणजीत सिंह खोजेवाला, आम आदमी पार्टी ने मंजू राणा और शिरोमणि अकाली दल ने दविंदर एस धापाई को टिकट दिया है.