scorecardresearch
 

Ludhiana Central Assembly Seat: कांग्रेस विधायक सुरेंद्र डावर की दोबारा हो सकती है वापसी?

लुधियाना सेंट्रल विधानसभा सीट: 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए इस सीट से तमाम समीकरण बदल चुके हैं. गुरदेव शर्मा देबी अकाली-भाजपा गठबंधन से यहां चुनावी मैदान में उतरे थे. लेकिन इस बार अकाली-भाजपा गठबंधन टूट चुका है.

Advertisement
X
Punjab Assembly Election 2022( Ludhiana Central Assembly Seat)
Punjab Assembly Election 2022( Ludhiana Central Assembly Seat)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अकाली-भाजपा गठबंधन टूटने से रास्ता साफ
  • कांग्रेस विधायक सुरेंद्र डावर दोबारा हो सकते हैं उम्मीदवार
  • कांग्रेस के लिए आसान लग रहा है रास्ता

लुधियाना सेंट्रल इलाके से कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र डावर ने बाजी मारी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुरदेव शर्मा देबी को बड़े मार्जिन से हराया. सुरेंद्र डावर को यहां से 47871 अकाली-भाजपा गठबंधन के गुरदेव शर्मा देबी को 27391 और आम आदमी पार्टी की सपोर्ट के साथ लोक इंसाफ पार्टी के विपिन सूद काका को 25001 वोट हासिल हुए.

Advertisement

2022 के विधानसभा चुनावों के लिए इस सीट से तमाम समीकरण बदल चुके हैं. गुरदेव शर्मा देबी अकाली-भाजपा गठबंधन से यहां चुनावी मैदान में उतरे थे. लेकिन इस बार अकाली-भाजपा गठबंधन टूट चुका है और उन्हें अकेले ही चुनावी जंग में उतरना होगा. जबकि लोक इंसाफ पार्टी के विपन सूद काका, अकाली दल का दामन थाम चुके हैं और अकाली दल बसपा का गठबंधन हो चुका है. जिससे यहां स्थिति बेहद दिलचस्प बन चुकी है. 

और पढ़ें- Kotkapura Assembly Seat: क्या 41 साल पुराने इतिहास को दोहरा पाएगी AAP?

कांग्रेस यहां से मौजूदा विधायक सुरिंदर डावर को ही चुनावी मैदान में उतारेगी जबकि आम आदमी पार्टी और अकाली दल का कोई बड़ा चेहरा नहीं है. 70 वर्षीय सुरिंदर डावर लंबे समय से राजनीति में हैं और उनके 2 बेटे हैं. वो व्यवसायी भी हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement