लुधियाना ईस्ट विधानसभा सीट पर 2012 में रंजीत सिंह ढिल्लों अकाली-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी लेकिन 2017 में यहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार संजीव तलवाड़ ने बाजी मारी थी. गौरतलब है कि यहां तीनों मुख्य पार्टियों का बेहद करीबी मुकाबला रहा था. कांग्रेस-अकाली भाजपा और आम आदमी पार्टी की नेक टू नेक फाइट रही थी. कांग्रेस के संजीव तलवाड़ को 43010, आम आदमी पार्टी के दलजीत सिंह ग्रेवाल को 41429, जबकि अकाली भाजपा गठबंधन के रंजीत सिंह ढिल्लों को 41313 वोट हासिल हुए थे.
2017 चुनाव के आखिरी दिनों में इस हलके से कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने लगातार दो बड़ी रैलियां की थी और माना जा रहा है कि उन रैलियों की बदौलत ही कांग्रेस के संजय तलवाड़ ने बाजी मार ली. वरना वहां पर आम आदमी पार्टी के दलजीत सिंह ग्रेवाल की जीत सुनिश्चित मानी जा रही थी. चुनावी नतीजों के बाद एक समय ऐसा आया जब दलजीत सिंह ग्रेवाल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
और पढ़ें- Jagraon Assembly Seat: AAP को काम पर भरोसा, अकाली-बीजेपी के लिए चुनौती
लेकिन अभी कुछ ही दिन पहले वह दोबारा आम आदमी पार्टी के पाले में जा चुके हैं और यही माना जा रहा है कि इन्हीं तीन उम्मीदवारों को इनकी पार्टियां दोबारा यहीं से चुनावी मैदान में उतारेगी. 49 वर्षीय संजय तलवार पेशे से व्यवसायी हैं और उनके 2 बेटे हैं. हाल ही में उनकी पत्नी और माता जी का देहांत हो गया.