पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब जिले की एक विधानसभा सीट है मलोट विधानसभा सीट. श्रीमुक्तसर साहिब जिले की ये सीट रिजर्व सीट है. मलोट की बात करें तो ये श्रीमुक्तसर साहिब जिले का एक नगर है. मलोट को तहसील का दर्जा भी प्राप्त है. ये श्रीमुक्तसर साहिब जिले का सबसे अधिक आबादी वाला नगर है. मलोट विधानसभा सीट के तहत मलोट नगर के साथ ही ग्रामीण इलाके आते हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
मलोट के चुनावी अतीत पर नजर डालें तो यहां से 1972 में कांग्रेस की गुरविंदर कौर, 1977 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दउआ राम, 1980 में कांग्रेस के मतू राम विधायक निर्वाचित हुए थे. इस सीट से 1985 में कांग्रेस के शिवचंद, 1992 में यूनाइटेड कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के बलदेव सिंह, 1997 में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के सुजान सिंह, 2002 में भाकपा के नाथूराम, 2007 और 2012 में एसएडी के हरप्रीत सिंह विधानसभा पहुंचे.
2017 का जनादेश
मलोट विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली थी. मलोट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजायब सिंह भट्टी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एसएडी के दर्शन सिंह को 4989 वोट से हरा दिया था. आम आदमी पार्टी (एएपी) के प्रिंसिपल बलदेव सिंह तीसरे और भाकपा के गुरतेज सिंह चौथे स्थान पर रहे थे.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
मलोट विधानसभा क्षेत्र के विकास के दावे कांग्रेस के नेताओं की ओर से किए जा रहे हैं. विपक्षी दलों के नेता इन दावों को खोखला बता रहे हैं. इस दफे कांग्रेस ने मलोट विधानसभा सीट से रुपिंदर रूबी पर दांव लगाया है. शिरोमणि अकाली दल ने हरप्रीत सिंह कोटभाई और आम आदमी पार्टी ने बलजीत कौर को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट के लिए मतदान 20 फरवरी और मतगणना 10 मार्च को होनी है.