scorecardresearch
 

Malout Assembly Seat: 2017 में जीते थे कांग्रेस के अजायब, रुपिंदर बचा पाएंगे सीट?

मलोट विधानसभा सीट से 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अजायब सिंह जीते थे. कांग्रेस ने इस दफे यहां से रुपिंदर रूबी को चुनाव मैदान में उतारा है.

Advertisement
X
पंजाब Assembly Election 2022 मलोट विधानसभा सीट
पंजाब Assembly Election 2022 मलोट विधानसभा सीट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • श्रीमुक्तसर साहिब जिले की सीट है मलोट विधानसभा
  • कांग्रेस ने रुपिंदर रूबी को बनाया है उम्मीदवार

पंजाब के श्रीमुक्तसर साहिब जिले की एक विधानसभा सीट है मलोट विधानसभा सीट. श्रीमुक्तसर साहिब जिले की ये सीट रिजर्व सीट है. मलोट की बात करें तो ये श्रीमुक्तसर साहिब जिले का एक नगर है. मलोट को तहसील का दर्जा भी प्राप्त है. ये श्रीमुक्तसर साहिब जिले का सबसे अधिक आबादी वाला नगर है. मलोट विधानसभा सीट के तहत मलोट नगर के साथ ही ग्रामीण इलाके आते हैं.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

मलोट के चुनावी अतीत पर नजर डालें तो यहां से 1972 में कांग्रेस की गुरविंदर कौर, 1977 में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के दउआ राम, 1980 में कांग्रेस के मतू राम विधायक निर्वाचित हुए थे. इस सीट से 1985 में कांग्रेस के शिवचंद, 1992 में यूनाइटेड कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के बलदेव सिंह, 1997 में शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के सुजान सिंह, 2002 में भाकपा के नाथूराम, 2007 और 2012 में एसएडी के हरप्रीत सिंह विधानसभा पहुंचे.

2017 का जनादेश

मलोट विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली थी. मलोट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजायब सिंह भट्टी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एसएडी के दर्शन सिंह को 4989 वोट से हरा दिया था. आम आदमी पार्टी (एएपी) के प्रिंसिपल बलदेव सिंह तीसरे और भाकपा के गुरतेज सिंह चौथे स्थान पर रहे थे.

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

मलोट विधानसभा क्षेत्र के विकास के दावे कांग्रेस के नेताओं की ओर से किए जा रहे हैं. विपक्षी दलों के नेता इन दावों को खोखला बता रहे हैं. इस दफे कांग्रेस ने मलोट विधानसभा सीट से रुपिंदर रूबी पर दांव लगाया है. शिरोमणि अकाली दल ने हरप्रीत सिंह कोटभाई और आम आदमी पार्टी ने बलजीत कौर को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट के लिए मतदान 20 फरवरी और मतगणना 10 मार्च को होनी है.

 

Advertisement
Advertisement