scorecardresearch
 

चुनावी माहौल के बीच पंजाब और दिल्ली के शिक्षा मंत्री में स्कूलों को लेकर ट्विटर वॉर

आम आदमी पार्टी अब पंजाब चुनाव पर फोकस कर रही है. लोगों से उनके विचार जान रही है. उनसे परेशानियां पूछ रही है. अरविंद केजरीवाल भी पंजाब का दौरा कर चुके हैं. अब मनीष सिसोदिया ने पंजाब के सीएम को चुनौती दी है.

Advertisement
X
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया     (FILE)
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (FILE)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब चुनाव को लेकर चल रहा मंत्रियों में वाकयुद्ध
  • सियासत में शिक्षा के मॉडल पर हो रही है बहस

आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं के बीच इन दिनों जमकर बहस चल रही है. सत्ताधारी दलों के नेता जहां चहुंओर विकास के दावे कर रहे हैं, वहीं विपक्ष के लोग उन दावों पर पानी डाल रहे हैं. आम आदमी पार्टी पंजाब पर फोकस कर रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब का दौरा भी कर चुके हैं. अब उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह के बीच शिक्षा के मॉडल पर बहस चल रही है. दोनों नेता अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर अपने-अपने दावे कर रहे हैं.

Advertisement

सिसोदिया बोले-हम पंजाब के 250 स्कूलों को देखना चाहते हैं

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव से पहले पंजाब और दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर बहस होनी है. उसके पहले पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह ने कहा कि दिल्ली के 250 सरकारी स्कूलों में पिछले पांच साल में हुए सुधारों को देखना चाहते हैं. फिर पंजाब के भी 250 स्कूलों में हुए सुधार के बारे में हमें दिखाकर उस पर बहस करेंगे. मैं आज दोपहर एक बजे दिल्ली के 250 स्कूलों की लिस्ट जारी करूंगा, जहां पिछले पांच साल में शिक्षा में ज़बरदस्त सुधार आया है.

सिसोदिया ने कहा कि उम्मीद है पंजाब के शिक्षा मंत्री भी जल्दी ही इसी तरह पंजाब के 250 स्कूलों की लिस्ट भी जारी करेंगे, ताकि इसके बाद परगट सिंह और मैं मीडिया के साथ दिल्ली और पंजाब के 250 स्कूलों में जा सकें. फिर पंजाब और दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर खुलकर बहस कर सकें. दोनों शिक्षा मॉडल को देखकर पंजाब के वोटर अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट डालकर एक मॉडल चुन सकेंगे.

a

Advertisement
Advertisement