पंजाब के आनंदपुर साहिब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Congress leader Manish Tiwari ) ने पार्टी को छोड़ने की अटकलों के बीच बड़ा बयान दिया है. मनीष तिवारी ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी में किराएदार नहीं है बल्कि हिस्सेदार हैं. अगर उन्हें कोई धक्का देकर निकालेगा तो बात अलग होगी.
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, 'कई बार मैंने यह बात पहले भी कही है कि हम कांग्रेस पार्टी में कोई किराएदार नहीं है बल्कि हिस्सेदार हैं. अगर कोई धक्का देकर निकालेगा तो दूसरी बात है. मगर जहां तक हमारा सवाल है हमने 40 साल इस पार्टी को दिए हैं, हमारे परिवार ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए खून बहाया है. हम एक विचारात्मक सियासत में विश्वास रखते हैं.'
पंजाब के पूर्व सांसद अश्विनी कुमार ने दिया था इस्तीफा
दरअसल, पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) के मतदान होने में कुछ ही दिन बाकी हैं और इससे पहले पंजाब से पूर्व सांसद अश्विनी कुमार ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अश्विनी कुमार के इस्तीफा देने के बाद मनीष तिवारी ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर सवाल खड़ा किया था. मनीष तिवारी ने कहा था, दुखद. हमारे बीच मत भिन्नता थी, लेकिन यह बहुत ही सभ्य तरीके से थी. दुर्भाग्यपूर्ण है कि अश्विनी कुमार को यह फैसला करने के लिए विवश होना पड़ा. अश्विनी कुमार के पार्टी छोड़ने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि मनीष तिवारी भी पार्टी को अलविदा कह सकते हैं.
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर कही थी यह बात
इतना ही नहीं मनीष तिवारी ने एक कार्यक्रम में पंजाब चुनाव में अपनी पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट पर भी सवाल खड़े किए थे. मनीष तिवारी ने कहा था कि ने पंजाब के कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ऐसे नाम हैं, जिनके कहने पर उनकी पत्नी भी वोट न दें. मनीष तिवारी का बयान ऐसे समय में आया है जब 20 फरवरी को पंजाब में चुनाव होना है. बता दें कि पंजाब के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मनीष तिवारी का नाम शामिल नहीं है.