scorecardresearch
 

Moga: सोनू सूद की बहन मालविका मोगा सीट से हारीं, 'आप' उम्मीदवार जीते

पंजाब की मोगा सीट से कांग्रेस की उम्‍मीदवार मालविका सूद चुनाव हार गई हैं. उन्‍हें आप के प्रत्याशी डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. साल 1977 से 2017 तक के चुनावों में कांग्रेस पार्टी यहां से छह बार जीत दर्ज कर चुकी है. निहाल सिंह वाला, बाघा पुराना और धर्मकोट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की.

Advertisement
X
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022, बहन मालविका और कांग्रेस नेताओं के साथ सोनू सूद
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022, बहन मालविका और कांग्रेस नेताओं के साथ सोनू सूद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोगा में मालविका सूद को मिली शिकस्त
  • ये सीट 10 बार कांग्रेस पार्टी के कब्जे में रही है

पंजाब की मोगा सीट से कांग्रेस की उम्‍मीदवार मालविका सूद चुनाव हार गई हैं. उन्‍हें आप के डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने 20 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. उनके अलावा इस सीट पर मक्खन बरजिंदर सिंह (शिअद) की भी हार हुई है. आम आदमी पार्टी की डॉक्टर अमनदीप कौर को  44814 वोट मिले. अकाली दल के बरजिंदर सिंह मखन बराड़ 20926 वोट मिले और वह तीसरे नंबर पर रहे.

Advertisement

निहाल सिंह वाला विधानसभा सीट (Nihal Singh Wala Assembly Seat) से आप के मनजीत सिंह बिलासपुर विजयी रहे. मनजीत सिंह को 67313 मत मिले. जबकि दूसरे स्थान पर रहीं कांग्रेस की राजविंदर कौर को 39739 मत मिले.   साल 2017 के चुनावों में इस सीट पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कांग्रेस, श‍िरोमण‍ि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) और भाकपा (CPI) के वोट बैंक में बड़ी सेंध लगाते हुए जीत का परचम लहराया था

Bhagha Purana Seat:

बाघा (Bhagha Purana)  पुराना विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी अमृतपाल सिंह सुखानंद को जीत मिली. उन्हें 67143 वोट मिले.  दूसरे स्थान पर सिरोमणि अकाली दल के तीरथ सिंह को 33384 वोट मिले. तीसरे स्थान पर कांग्रेस के उम्मीदवार को 18003 वोट मिले.

वहीं धर्मकोट (Dharamkot Assembly Seat) से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दविंदर सिंह लाड़ी ढौंस लगभग 28 हजार वोटों से जीते. 2017 में इस सीट को कांग्रेस ने सेंध लगाते हुए कब्‍जा ल‍िया था. धर्मकोट विधानसभा सीट का कोई खास सामाजिक या धार्मिक समीकरण नहीं है और ना ही इस सीट का आर्थिक या ऐतिहासिक तौर पर कोई महत्व है.

Advertisement

 ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement