पंजाब की अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू चुनाव मैदान में हैं. सिद्धू के सामने उनके धुर विरोधी बिक्रम सिंह मजीठिया शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के टिकट पर ताल ठोक रहे हैं. अमृतसर ईस्ट की इस चुनावी लड़ाई में जहां दो धुर विरोधी आमने-सामने हैं, वहीं इस जंग में अब इनकी पत्नियां भी शामिल हो गई हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने मजीठा सीट से चुनाव मैदान में उतरीं बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी गनीव कौर मजीठिया पर हमला बोला है. नवजोत कौर सिद्धू ने गनीव को चुनाव मैदान में उतारने के लिए अकाली दल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने गनीव को देखा या सुना नहीं है. उन्हें पहली दफे प्रचार करते देखा है.
नवजोत ने गनीव की उम्मीदवारी पर तंज करते हुए कहा कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि मजीठिया को पता है कि वे अमृतसर ईस्ट सीट से हार जाएंगे. इसीलिए वे अपनी पत्नी को आगे रख रहे हैं ताकि उनकी सीट बच सके. वहीं, मजीठा सीट से अकाली दल की उम्मीदवार गनीव कौर ने कहा है कि हर कोई एक पहचान बनाता है. मुझे मेरे पति ने मैदान में उतारने का फैसला लिया.
गनीव कौर कहती हैं कि अपने पति के निर्णय के साथ खड़ी हूं. बेवजह की खींचतान में नहीं पड़ना चाहती. उन्होंने चुनाव में शिरोमणि अकाली दल की जीत का भरोसा जताया. गौरतलब है कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 117 सीटों पर गिनती की महिलाएं ही चुनाव मैदान में हैं. सत्ताधारी कांग्रेस ने सूबे की कुल 117 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में महज 11 महिलाओं को ही टिकट दिया है.
बता दें कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठा एक-दूसरे के धुर विरोधी हैं. बिक्रम सिंह मजीठा 2017 से ही अमृतसर की मजीठा सीट से विधायक निर्वाचित होते आए हैं. बिक्रम सिंह को सिद्धू ने मजीठा से बाहर आने की चुनौती दी थी. सिद्धू की चुनौती स्वीकार करते हुए बिक्रम सिंह मजीठा अपनी सीट छोड़कर अमृतसर ईस्ट से चुनाव मैदान में उतर गए हैं.