scorecardresearch
 

Punjab Election: 'सिद्धू ने मेरी गरिमा धूमिल करने के लिए पत्नी से झूठे बयान दिलवाए', बहन ने भाई के खिलाफ की महिला आयोग में शिकायत

Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की बहन ने उनके खिलाफ महिला आयोग में शिकायत की है. साथ ही कहा है कि मामले में उचित कार्रवाई की जाए. बता दें कि हाल ही में उन्होंने सिद्धू पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे.

Advertisement
X
सुमन तूर और नवजोत सिंह सिद्धू
सुमन तूर और नवजोत सिंह सिद्धू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NRI बहन सुमन तूर ने की कार्रवाई की मांग
  • बहन बोलीं- मानसिक प्रताड़ना दी गई

Punjab Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 फरवरी को होनी है. लेकिन इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक बार फिर पारिवारिक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, उनकी NRI बहन सुमन तूर (Suman Toor) ने सिद्धू के खिलाफ महिला आयोग में की शिकायत कर दी है. साथ ही कहा कि सिद्धू ने मेरी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए अपनी पत्नी के जरिए अपमानजनक, बेतुके और झूठे बयान जारी करवाए. उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाए.

Advertisement

सुमन तूर कहा कि मैं पंजाब के एक अत्यधिक सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखती हूं. लेकिन मेरे पिता भगवंत सिंह सिद्धू की मौत के बाद मेरे इकलौते भाई नवजोत सिंह ने हमारी बीमार मां निर्मल भगवंत को अपने घर से यह कहते हुए निकाल दिया कि अब उनका यहां कुछ भी नहीं है. इसके बाद दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उनकी लावारिस की तरह मौत हो गई. मेरी मानहानि हुई और मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है.

'माता-पिता को लेकर दिए गलत बयान'

महिला आयोग में शिकायत करते हुए सुमन तूर ने लिखा कि हाल ही में मेरी ओर से इस बारे में किए गए खुलासे के बाद मेरे भाई नवजोत सिद्धू ने एक साक्षात्कार के दौरान हमारे माता-पिता के कानूनी अलगाव के बारे में अनुचित और गलत बयान दिया, जो वास्तव में कभी हुआ ही नहीं था. अपनी बड़ी बहन की मृत्यु के बाद मुझे अपनी भतीजी से पता चला कि मेरे माता-पिता के बारे में कुछ अपमानजनक बातें कही गई हैं. हालांकि मैंने हर स्तर से इसका पता लगाने की कोशिश की, लेकिन साक्षात्कार का मूल लेख हाल ही में 8 जनवरी, 2022 को मिला. 

Advertisement

'अपमानजनक बयान को साबित करें'
मैंने अपने भाई नवजोत सिद्धू से अनुरोध किया कि वह झूठे और अपमानजनक बयान को साबित करें या सार्वजनिक रूप से इनकार करें. इसके बजाय उन्होंने मेरी गरिमा को धूमिल करने के लिए अपनी पत्नी के जरिए अपमानजनक, बेतुके और झूठे बयान जारी करवाए.

'नवजोत सिंह सिद्धू काफी निर्दयी हैं'

उन्होंने महिला आयोग से गुहार लगाते हुए कहा कि इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाए. साथ ही मेरे माता-पिता के कानूनी अलगाव के दावे की झूठ की जांच की जाए. बता दें कि हाल ही में सिद्धू की बहन सुमन तूर अमेरिका से चंडीगढ़ पहुंचीं थी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाए थे. तूर ने कहा था कि नवजोत सिद्धू ने झूठा बयान दिया कि मेरे माता-पिता न्यायिक तौर पर अलग हुए थे. नवजोत सिंह सिद्धू काफी निर्दयी हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement