पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू आज लुधियाना पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. इसके अलावा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा-पिछले तीन महीने में जो काम हुए हैं, वो पिछले 4.5 सालों में भी नहीं हुए. सिद्धू ने कहा- मैं राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ हमेशा हूं और रहूंगा. मैं पंजाब को बर्बाद नहीं होने दूंगा, सिद्धू ने कहा- पिछले तीन महीनों में हमने बहुत बड़ा बदलाव देखा है. उन्होंने कहा पंजाब में अगली सरकार की नींव ईमानदारी होगी .
सिद्धू के साथ मंच पर मुख्यमंत्री चन्नी भी मौजूद थे, लेकिन सिद्धू अपनी सरकार पर हमला बोलने से भी नहीं चूके. सिद्धू ने रेत की कीमत और खाली सरकारी पदों का मामला उठा करमंच पर बैठे चन्नी को असहज कर दिया. उन्होंने कहा कि मैं पंजाब के हित की बात कहता रहूंगा, चाहे तो कोई पद दिया जाए या न दिया जाए. उन्होंने कहा- मैं कार्यकर्ताओं के लिए लड़ता हूं, सिद्धू जैसे कई आएंगे, कई जाएंगे लेकिन कांग्रेस बनी रहेगी.
सिद्धू ने कहा कि किसानों को हम 8000 करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रहे हैं. मुझे बताइए कि कौन सा राज्य किसानों को इतनी सब्सिडी दे रहा है. अरविंद केजरीवाल से पूछिए कि वो कौन सी सब्सिडी दे रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा- प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में साल 2022 के चुनावों के लिए महिलाओं को 40 प्रतिशत कोटा देने का ऐलान किया है. हमारे पंजाब मॉडल में ये 50 प्रतिशत होना चाहिए.