scorecardresearch
 

सिद्धू ने चन्नी के खिलाफ फिर खोला मोर्चा, बोले- ड्रग्स पर रिपोर्ट जारी नहीं की तो भूख हड़ताल पर बैठूंगा

सिद्धू ने एक रैली के दौरान कहां पंजाब के लाखों नौजवान ड्रग्स लेकर मर गए, लाखों युवक ड्रग्स की सुई ले रहे हैं. सिद्धू ने कहा कि पटियाला में एक बुजुर्ग ने उनसे कहा, सिद्धू मैं नशे की वजह से अपने पोते की हालत देखकर रोता हूं.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिद्धू ने फिर पंजाब सीएम चन्नी के खिलाफ खोला मोर्चा
  • सिद्धू ने कहा, ड्रग्स रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की तो करूंगा भूख हड़ताल

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बीच ठन सकती है. सिद्धू ने चेतावनी दी है कि अगर ड्रग्स रिपोर्ट जारी नहीं की गई तो वो अपनी ही सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे.

Advertisement

सिद्धू ने एक रैली के दौरान कहां, 'पंजाब के लाखों नौजवान ड्रग्स लेकर मर गए, लाखों युवक ड्रग्स की सुई ले रहे हैं.' उन्होंने कहा, पटियाला में एक बुजुर्ग ने उनसे कहा, सिद्धू मैं नशे की वजह से अपने पोते की हालत देखकर रोता हूं.

सिद्धू पंजाब में नशे की बढ़ती खपत और कारोबार को लेकर कहा कि अगर नशे और ड्रग्स से जुड़ी रिपोर्ट राज्य सरकार ने सार्वजनिक नहीं की तो वो भूख हड़ताल करेंगे.

सिद्धू ने कहा, नशे की वजह से नौजवान पीढ़ी बर्बाद हो रही है और लोग राज्य छोड़कर जा रहे हैं. ऐसे में अगर लोग पंजाब छोड़कर चले जाएंगे तो खजाने में पैसा कहां से आएगा और फिर यहां बड़े अस्पताल और लड़कियों के लिए कॉलेज कहां से बनेंगे.

इससे पहले भी चन्नी और सिद्धू के बीच कई मुद्दों पर खटपट सामने आ चुकी है. अभी बीते दिनों करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद चन्नी जब प्रतिनिधि मंडल के साथ दर्शन के लिए जा रहे थे तो उस प्रतिनिधि मंडल में उन्हें शामिल नहीं किया गया था. इस पर सिद्धू ने नाराजगी भी जाहिर की थी. 

Advertisement

वहीं आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में नशे की वजह से तकरीबन दो लाख मौतें हर साल होती हैं और भारत में पिछले तीन सालों में ही ड्रग्स का बाजार 455 फीसदी तक बढ़ गया है. 

रिपोर्ट के मुताबिक देश के 2.1 प्रतिशत लोग नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, जिसमें मिजोरम पहले, पंजाब दूसरे और दिल्ली तीसरे नंबर पर हैं. करीब एक करोड़ 3 लाख लोग गांजा या चरस का सेवन करते हैं. नशा करने वाले सबसे ज्यादा लोग सिक्किम में हैं. 

ये भी पढ़ें:

  

Advertisement
Advertisement