scorecardresearch
 

PM Modi Security Breach: सुरजेवाला बोले- प्रधानमंत्री ने सड़क से जाने को कहा, उनको कोई मना नहीं कर सकता

पीएम मोदी की सुरक्षा में जो चूक आज हुई है, उस पर सियासत गरमा गई है. अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार और पुलिस की तरफ से कोई भी सुरक्षा में चूक नहीं की गई थी. उनकी माने तो पर्याप्त इंतजाम किए गए थे, ऐसे में बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुरजेवाला बोले- प्रधानमंत्री ने सड़क से जाने को कहा था
  • 'किसान बीजेपी से नाराज है, सरकार को अहसास नहीं'
  • दिग्विजय बोले- भीड़ नहीं दिखी तो बहानेबाजी की जा रही

पीएम मोदी की सुरक्षा में जो चूक आज हुई है, उस पर सियासत गरमा गई है. अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार और पुलिस की तरफ से कोई भी सुरक्षा में चूक नहीं की गई थी. उनकी माने तो पर्याप्त इंतजाम किए गए थे, ऐसे में बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं.

Advertisement

सुरजेवाला ने एक तरफ कहा कि कांग्रेस कभी भी पीएम की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करती है तो वहीं दूसरी तरफ इस बात पर भी जोर दिया किसान बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. उनकी माने तो प्रदर्शन कर रहे किसान भी यही मांग कर रहे थे कि मंत्री टेनी का इस्तीफा होना चाहिए और MSP वाली मांग पूरी होनी चाहिए. वहीं मार्ग बदलने वाली बात पर कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सड़क से जाने को कहा, उनको कोई मना नहीं कर सकता.

सुरजेवाल ने उठाए सवाल

इससे पहले ट्वीट कर भी रणदीप सुरजेवाला ने कई बिंदुओं पर रोशनी डाली थी. उन्होंने कहा था कि पीएम के दौरे को लेकर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी नाराज था. उनकी तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा था. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने खुद किसानों से बातचीत की थी. उनकी कुछ मांगे थीं- अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में किसानों के खिलाफ केस वापसी, 700 शहीद किसानों को मुआवजा और MSP पर कमेटी.

Advertisement

सुरजेवाला ने तो यहां तक दावा कर दिया कि पीएम मोदी की आज की रैली में कोई भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाई थी. मोदी को सुनने कोई नहीं आया था. ऐसे में बीजेपी को आरोप नहीं लगाना चाहिए और आत्म मंथन करना चाहिए.

सीएम चन्नी की सफाई

कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने भी इसी कड़ी में अपने हमले को जारी रखा है. कोई इसे रैली का फेलियर बता रहा है तो कोई इसे किसानों के गुस्से से जोड़ रहा है. सीएम चन्नी ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए साफ कर दिया है कि उनकी तरफ से पीएम की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया था. उन्होंने खुद देर रात सभी इंतजाम देखे थे. उनके मुताबिक वे खुद आज पीएम का स्वागत करने जाने वाले थे. लेकिन क्योंकि उनके PA कोविड पॉजिटिव हो गए, ऐसे में उन्होंने ना जाने का फैसला लिया. चन्नी ने कई बार मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पीएम का पूरा सम्मान करते हैं.

दिग्विजय ने बताया बहानेबाजी

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस पूरे मामले पर तंज कस दिया है. उनके मुताबिक बीजेपी द्वारा बहानेबाजी की जा रही है. वे कहते हैं कि कोई भी प्रधानमंत्री का एसपीजी रूट तय करती हैं ओर सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी होती हैं. कोई गड़बड़ी हुई हो पूरी असफलता केंद्र सरकार की है. राज्य सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है. मुझे जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उनकी रैली में भीड़ नहीं आई इसलिए बहानेबाजी की जा रही है.

Advertisement

बीवी श्रीनिवास ने सिक्योरिटी लैप्स पर कसा तंज़ 

वहीं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने सिक्योरिटी लैप्स पर तंज़ कसते हुए फिरोजपुर में जहां रैली होने वाली थी, वहां मैदान में पड़ी खाली कुर्सियां दिखाईं. साथ ही कहा कि 'हाउ इज द जोश मोदी जी'

 

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पीएम की सुरक्षा चूक पर चिंता जाहिर की है. वे लिखती हैं कि मुझे ये देख चिंता है कि पीएम की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है. जब पीएम कही ट्रैवल करते हैं तो कमांड हमेशा स्पष्ट रहते हैं. जिस भी स्तर पर चूक हुई है, कार्रवाई जरूरी है.

 

Advertisement
Advertisement