पीएम मोदी की सुरक्षा में जो चूक आज हुई है, उस पर सियासत गरमा गई है. अब कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी सरकार और पुलिस की तरफ से कोई भी सुरक्षा में चूक नहीं की गई थी. उनकी माने तो पर्याप्त इंतजाम किए गए थे, ऐसे में बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप निराधार हैं.
सुरजेवाला ने एक तरफ कहा कि कांग्रेस कभी भी पीएम की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं करती है तो वहीं दूसरी तरफ इस बात पर भी जोर दिया किसान बीजेपी से नाराज चल रहे हैं. उनकी माने तो प्रदर्शन कर रहे किसान भी यही मांग कर रहे थे कि मंत्री टेनी का इस्तीफा होना चाहिए और MSP वाली मांग पूरी होनी चाहिए. वहीं मार्ग बदलने वाली बात पर कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सड़क से जाने को कहा, उनको कोई मना नहीं कर सकता.
सुरजेवाल ने उठाए सवाल
इससे पहले ट्वीट कर भी रणदीप सुरजेवाला ने कई बिंदुओं पर रोशनी डाली थी. उन्होंने कहा था कि पीएम के दौरे को लेकर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी नाराज था. उनकी तरफ से प्रदर्शन किया जा रहा था. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने खुद किसानों से बातचीत की थी. उनकी कुछ मांगे थीं- अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में किसानों के खिलाफ केस वापसी, 700 शहीद किसानों को मुआवजा और MSP पर कमेटी.
सुरजेवाला ने तो यहां तक दावा कर दिया कि पीएम मोदी की आज की रैली में कोई भीड़ इकट्ठा नहीं हो पाई थी. मोदी को सुनने कोई नहीं आया था. ऐसे में बीजेपी को आरोप नहीं लगाना चाहिए और आत्म मंथन करना चाहिए.
सीएम चन्नी की सफाई
कांग्रेस के दूसरे नेताओं ने भी इसी कड़ी में अपने हमले को जारी रखा है. कोई इसे रैली का फेलियर बता रहा है तो कोई इसे किसानों के गुस्से से जोड़ रहा है. सीएम चन्नी ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए साफ कर दिया है कि उनकी तरफ से पीएम की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया था. उन्होंने खुद देर रात सभी इंतजाम देखे थे. उनके मुताबिक वे खुद आज पीएम का स्वागत करने जाने वाले थे. लेकिन क्योंकि उनके PA कोविड पॉजिटिव हो गए, ऐसे में उन्होंने ना जाने का फैसला लिया. चन्नी ने कई बार मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पीएम का पूरा सम्मान करते हैं.
दिग्विजय ने बताया बहानेबाजी
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने इस पूरे मामले पर तंज कस दिया है. उनके मुताबिक बीजेपी द्वारा बहानेबाजी की जा रही है. वे कहते हैं कि कोई भी प्रधानमंत्री का एसपीजी रूट तय करती हैं ओर सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी होती हैं. कोई गड़बड़ी हुई हो पूरी असफलता केंद्र सरकार की है. राज्य सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है. मुझे जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक उनकी रैली में भीड़ नहीं आई इसलिए बहानेबाजी की जा रही है.
बीवी श्रीनिवास ने सिक्योरिटी लैप्स पर कसा तंज़
वहीं यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने सिक्योरिटी लैप्स पर तंज़ कसते हुए फिरोजपुर में जहां रैली होने वाली थी, वहां मैदान में पड़ी खाली कुर्सियां दिखाईं. साथ ही कहा कि 'हाउ इज द जोश मोदी जी'
Modi ji,
— Srinivas BV (@srinivasiyc) January 5, 2022
How's the Josh?#Punjab
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पीएम की सुरक्षा चूक पर चिंता जाहिर की है. वे लिखती हैं कि मुझे ये देख चिंता है कि पीएम की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है. जब पीएम कही ट्रैवल करते हैं तो कमांड हमेशा स्पष्ट रहते हैं. जिस भी स्तर पर चूक हुई है, कार्रवाई जरूरी है.