पंजाब में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. बता दें कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पंजाब (Punjab) का दौरा करेंगे. वह यहां एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद पंजाब चुनाव को लेकर बीजेपी अपने अभियान में तेजी लाएगी.
बता दें कि पीएम PGI चंडीगढ़ के सेटेलाइट विंग का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी पंजाब में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान पंजाब में बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर के बीच हुए गठबंधन के प्रचार का आग़ाज़ होगा. जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब में होने वाले दौरे और भी तेज होंगे.
बता दें कि सोमवार को अमित शाह के घर पर हुई कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींढसा की बैठक में यह फैसला लिया गया कि तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी. लिहाजा गठबंधन की औपचारिक घोषणा की गई.
सीट शेयरिंग को लेकर तीनों पार्टियों के दो-दो प्रतिनिधियों को लेकर एक समिति का ऐलान होगा. इसके बाद सीटों के बंटवारे पर फैसला होगा. जानकारी के अनुसार पीएम के पंजाब के कार्यक्रम के बाद बीजेपी के चुनाव अभियान में भी तेजी आएगी.