scorecardresearch
 

PUNJAB: चुनाव के बीच पीएम मोदी 14 फरवरी को करेंगे पहली फिजिकल रैली, जालंधर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

भारतीय जनता पार्टी ने इस बार पंजाब चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी ने पंजाब चुनाव के लिए इस बार कैप्टन अमरिंदर की पार्टी के साथ गठबंधन किया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भाजपा प्रदेश महासचिव ने दिया पीेएम के दौरे का ब्यौरा
  • जालंधर में दोपहर 2 बजे रैली को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार सीधे जनता से रू-ब-रू होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को पंजाब के जालंधर में फिजिकल रैली केरेंगे. पंजाब के प्रदेश भाजपा महसचिव जीवन गुप्ता ने बताया कि पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पंजाब की जनता से भी बात करेंगे. जालंधर में दोपहर 2 बजे पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement

पंजाब में चुनाव कब हैं?

पंजाब की 117 सीटों पर (Punjab Polling Schedule) एक चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी.

पहले बिजनौर में होने वाली थी फिजिकल रैली

इससे पहले पीएम मोदी यूपी के बिजनौर में जनता से रु-ब-रू होने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते पीएम मोदी का दौरा रद्द हो गया. इसके बाद उन्होंने वर्चुअल तरीके से रैली को संबोधित किया. बिजनौर में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला किया था.

उन्होंने कहा था कि यूपी में विकास का पानी ठहरा हुआ था. नकली समाजवादियों में विकास ठहरा हुआ था, वे लोग अपनी और करीबियों की प्यास बुझाते रहे. इन लोगों को सामान्य मानवीय विकास की प्यास से, गरीबी से मुक्त होने की प्यास से कोई मतलब नहीं है. वहीं पीएम ने चौधरी चरण सिंह का जिक्र भी किया था. पीएम ने कहा था कि चौधरी चरण सिंह जी के आदर्शों को अपनाते हुए हर किसान का सम्मान, ये हमारा ध्येय है. 

Advertisement

कैप्टन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है भाजपा

कांग्रेस से नाता तोड़ने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह इस बार भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरे हैं. अपने सियासी सफर में कैप्टन 2 बार पंजाब के सीएम रहे. तीन बार उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली. लेकिन 2021 में कुर्सी छोड़ने के बाद कैप्टन ने कांग्रेस को सबक सिखाने का मन बना लिया है.

Advertisement
Advertisement