scorecardresearch
 

Barnala: मोबाइल शॉप पर नौकरी करने वाले प्रत्याशी ने CM चरणजीत सिंह चन्‍नी को हराया

बरनाला जिले की तीनों सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा. यहां पर बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला. साधारण मोबाइल रिपेयर की दुकान पर काम करने वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके ने पंजाब के मौजूदा सीएम और कांग्रेस के प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी को करीब 33 हजार वोट के अंतर से हराया.

Advertisement
X
बरनाला की तीनों विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी का जलवा
बरनाला की तीनों विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी का जलवा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भदौड़ सीट से CM चन्नी चरणजीत सिंह चन्‍नी हारे
  • आप के प्रत्याशी लाभ सिंह उग्गोके ने दी शिकस्त
  • बरनाला की तीनों सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा

बरनाला जिले की हॉट सीट भदौड़ से पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को शिकस्त झेलनी पड़ी है. उन्हें आम आदमी पार्टी के युवा लाभ सिंह उग्गोके ने बड़े अंतर से हराया है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लाभ सिंह उग्गोके ने चरणजीत सिंह चन्नी को  37500 वोटों से हराया है. चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से भी हार झेलनी पड़ी है. बरनाला जिले का गठन साल 2006 में हुआ था. यह शहर संगरूर जिले और भटिंडा शहर के करीब स्थित है.

Advertisement

बरनाला विधानसभा क्षेत्र में बरनाला जिला मुख्यालय के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाके भी आते हैं. ये विधानसभा सीट आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान के संसदीय क्षेत्र संगरूर लोकसभा सीट के तहत आता है. बरनाला (Barnala) जिले की मेहल कलां (Mehal Kalan) और भदौड़ (Bhadaur) सीट पर जमकर मतदान हुआ था.  पूरे जिले में  इस बार 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. 

बरनाला पर रहता था शिरोमणि अकाली दल का कब्जा 

पंजाब की बरनाला व‍िधानसभा सीट (Barnala Assembly Seat) बेहद अहम मानी जाती है. इस सीट पर श‍िरोमण‍ि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) का सबसे ज्‍यादा कब्‍जा रहा है. इस सीट से 1985 में अकाली दल की ट‍िकट से चुनाव जीतकर व‍िधायक बने सुरजीत स‍िंह बरनाला (Surjit Singh Barnala) दो साल तक पंजाब के मुख्‍यमंत्री भी रहे है. इस सीट पर गुरमीत सिंह मीत हेयर, कांग्रेस के मनीष बंसल और शिरोमणि अकाली दल कुलवंत सिंह कीतू के बीच मुकाबला होगा. 

Advertisement

मेहल कलां विधानसभा सीट से आप का प्रत्याशी जीता

मेहल कलां विधानसभा सीट से (Mehal Kalan Assembly Seat) दूसरी बार आप के उम्मीदवार विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने शानदार जीत हासिल कर अपने विरोधी शिअद अमृतसर के उम्मीदवार और सिमरनजीत सिंह मान के पीए गुरजंट सिंह कट्टू को करीब 30347 मतों से शिकस्त दी. कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार बीबी हरचंद कौर घनौरी तीसरे स्थान पर रही हैं. आप विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी को 53714 और  गुरजंट सिंह कट्टू को 23367 वोट मिले.  2017 में  भी इस सीट पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपनी जीत का परचम लहराते हुए सभी पार्ट‍ियों को पीछे धकेल द‍िया था.

बरनाला जिले की भदौड़ सीट (Bhadaur Assembly Seat)  पर एक साधारण मोबाइल रिपेयर की दुकान पर काम करने वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके ने पंजाब के मौजूदा सीएम और कांग्रेस के प्रत्याशी चरणजीत सिंह चन्नी को करीब 33 हजार वोट के अंतर से हराया. शिअद के उम्मीदवार एडवोकेट सतनाम सिंह राही तीसरे नंबर पर रहे हैं. जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर जहां आप पार्टी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की हैं. आप के लाभ सिंह उगोके को 63967 और चरणजीत सिंह चन्नी को 26409 वोट मिले. 

 

Advertisement

Advertisement
Advertisement